एसडीओ ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारियों के साथ पंचायत चुनाव हेतु तैयारियों को लेकर की बैठक

 श्री बंशीधर नगर: अनुमंडल कार्यालय के कार्यालय प्रकोष्ठ में एसडीओ जयवर्धन कुमार की अध्यक्षता में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारियों के साथ पंचायत चुनाव हेतु तैयारियों को लेकर  बैठक किया गया। बैठक में एसडीओ ने कहा कि जिन जगहों पर मतदान केंद्रों का भवन को बदलना है ।  वह लोग अपना अपना प्रस्ताव 2 दिनों के अंदर दे। उन्होंने कहा कि दोहरी प्रविष्टि हर हाल में हट जानी चाहिए।उन्होंने कहा कि मतदान केंद्रों का लक्ष्य निर्धारित कर लेना है जो 16 नवंबर को का सर्वेक्षण कार्यक्रम चलेगा, उस दौरान सूची उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि अपने अपने क्षेत्र से अंदर सत प्रतिशत दिव्यांग, विकलांग लोगों की सूची उपलब्ध कराएं। उन्होंने सभी बीडीओ को निर्देश दिया कि जिला कृषि पदाधिकारी, जिला मत्स्य विभाग, नाबार्ड,जेएसएलपीएस,जिला सहकारिता पदाधिकारी,कल्याण विभाग, इन सभी के अंतर्गत जितना भी योजना चल रहा है 3 दिनों के अंदर सूची उपलब्ध कराएं।  उन्होंने सभी बीडीओ को निर्देश दिया कि जितना भी योजना चल रहा है । इन सभी कार्यों पर विशेष ध्यान देंगे। उन्होंने निर्देश दिया कि जिस जिस क्षेत्र में जो जो योजना की आवश्यकता है। उसका उपार्जन करेंगे। वे योजना के लिए प्रस्ताव भेजेंगे। उन्होंने कहा कि इन सभी योजना में कौन-कौन एजेंसी काम कर रहा है रही है उसका भी सूची उपलब्ध कराएं। मौके पर बीडीओ अमित कुमार, अंचलाधिकारी अरुणिमा एक्का, खरौंधी बीडीओ महेंद्र टॉपनो, धुरकी के रंजीत कुमार, केतार के संदीप कुमार सहित, उपेंद्र कुमार अन्य उपस्थित थे।



Latest News

राशन कार्ड में केवाईसी कार्य अप्रैल माह के भीतर ही अनिवार्य रूप से पूर्ण करने पर जोर Kandi