बिश्रामपुर नगर परिसद के वरिष्ट समाज सेवी सह अध्यक्ष पद के भावी उम्मीदवार मुंशी प्रसाद गुप्ता ने नगर परिसद के पांडेय पुर में लोगो के साथ मिलकर क्षेत्र की समस्या पर भी चर्चा किया अपने नगर परिसद के जनता के समस्या को सुना वैष्विक महामारी कोरोना से बचाव हेतु लोगो को मास्क भी बाटा । अध्यक्ष पद के भावी उम्मीदवार मुंशी प्रसाद गुप्ता ने बताया कि जनता के लिए हर सुख दुख में मैं दिन चाहे रात हमेशा खड़ा होने व सहयोग करने की वादा किया। भावी अध्यक्ष पद के उम्मीदवार मुंशी प्रसाद गुप्ता ने बताया कि असहाय और जरूरतमन्द लोगो को अब सेवा ही मेरा पहला कर्तब्य है ।मौके पर राज कुमार मेहता ,विकाश कुमार चन्द्रवंशी,योगेंद्र प्रसाद यादव,स्यामलाल विष्वकर्मा उपस्थित थे।