शिक्षा के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से बच्चोँ के बीच पाठ्य सामग्री वितरित किये गए

 लायंस क्लब ऑफ गढ़वा सिटी द्वारा आज दिनांक23/09/2020 दिन बुधवार समय दोपहर के 12 बजे मेराल थाना में स्थित गोबरदाहा ग्राम अवस्थित राo उ o म o विद्यालय प्रांगण में शिक्षा के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से  स्कूल के परिसर में छोटे छोटे बच्चोँ के बीच  पाठ्य सामग्री वितरित किये गए साथ ही क्लब अध्यक्ष लायन दया शंकर गुप्ता के द्वारा कोरोना वायरस से बचाव हेतु उपाय से सम्बंधित जानकारी उपस्थित बच्चों एवं उपस्थित अभिभावक के बीच  बातें बतलायी गई ।  इसी तरह क्लब के सीनियर सदस्य लायन राजमणि प्रसाद, गोपाल प्रसाद , अजय कमलापुरी ,संजय कुमार, सुरेंद्र विश्कर्मा एवं आलोक कुमार ने भी ग्रमीणों के बीच शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला, बड़े बच्चों से सपथ लिए गए की वे अपने से छोटे उम्र एवं जूनियर वर्ग के बच्चो को नियमित होम वर्क देंगे, और पढ़ाई में उनकी सहायता करेंगे, सभी बच्चो से वचन लिया गया कि वे दो घंटे सुबह दो घंटे शाम अध्यन करेंगे। अपने घर के बड़ों तथा पड़ोस के पढ़े लिखे व्यक्ति से अध्यन कार्य में मदद लेंगे। इस अवसर पर वहां उपस्थित लगभग 200 बच्चो में किताब, कॉपी, कलम, स्लेट , पेंसिल वितरण किए गए तथा सभी बच्चे बच्चियों को शिक्षा का बोध कराते हुवे टॉफियां बांटी गई। वहां उपस्थित ग्रामीणों  को भी विश्वव्यापी महामारी कोरोना से बचने हेतु सामाजिक दूरी, सेनेटाइजर का इस्तेमाल एवं मास्क लगाने हेतु ग्रामीणों से आग्रह किया गया, साथ ही भीड़ भाड़ से दूर रहने की हिदायते बरतने की राय दिया गया ।

इस मौके पर नेपाल विश्कर्मा , गोपाल  विश्कर्मा ,इश्तेयाक अंसारी , कलाम खान एवं अन्य उपस्थित थे ।






Latest News

रामकंडा प्रखंड के सातों ग्राम पंचायतों में पंचायतीराज दिवस का आयोजन किया गया। Ramkanda