भारतीय रजवार विकास परिसंघ के तत्वाधान में सम्मान समारोह का आयोजन---

 गढ़वा : जिले के हरैया गांव में स्थित लक्ष्मण गुरुजी के आवास पर रविवार को भारतीय रजवार विकास परिसंघ के तत्वाधान में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस आयोजन में मुख्य रूप से गढ़वा थाना में पदस्थापित एसआई- गौतम रजवार व धुरकी थाना में पदस्थापित एसआई- कृष्णा रजवार को माल्यार्पण कर, गुलदस्ता देकर, साल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। द्वय एसआई को सम्मानित करने वालों में- भारतीय रजवार विकास परिसंघ के प्रदेश अध्यक्ष- उदय रजवार, विशुनपुरा प्रखण्ड से चंद्रदेव गुरुजी, हुसैनाबाद विधानसभा के पूर्व विधायक प्रत्याशी- नरेश रजवार, कांडी प्रखण्ड के जिला परिषद सदस्य- हसन रजवार , संघ का जिलाध्यक्ष- दिनेश रजवार, हुसैनाबाद के सड़ेया गांव  से मुखिया- शंकर रजवार, तिसिबार गांव से जेई- मनोज रजवार, पलामू मीडिया प्रभारी- सत्येंद्र रजवार, हुसैनाबाद के चीरइयाँ टांड गांव से संघ के प्रमंडलीय सचिव- विजय रजवार, हैदरनगर थाना के सरगड़ा गांव से प्रमंडलीय महासचिव- महेंद्र रजवार, गोड़ाडिह गांव से मोहम्मदगंज प्रखण्ड अध्यक्ष- लखदेव रजवार, हुसैनाबाद थाना के रपुरा गांव से ओमप्रकाश राजवंशी, खरडीहा से बरडीहा प्रखण्ड अध्यक्ष- शिवपूजन रजवार सह मीडिया प्रभारी सहित अन्य लोगों का भी नाम शामिल है। इस मौके पर, एसआई- गौतम रजवार ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी अभिभावक अपने बच्चों की शिक्षा पर विशेष रूप से ध्यान दें। उन्होंने कहा कि परिश्रम का फल मीठा होता है। साथ ही कहा कि पढ़ाई-लिखाई व संघर्ष के बाद ही मैं एसआई बन पाया हूँ। आशा है कि इस समाज के युवा भी संघर्ष कर व अच्छा पद हासिल कर, अपने समाज का नाम रौशन करें। वहीं एसआई- कृष्णा रजवार ने कहा कि संघर्ष सफलता की कुंजी है। रजवार समाज के लोग सदैव आगे की ओर बढ़ें, यही कामना है। इसी दौरान कांडी प्रखण्ड के जिला परिषद सदस्य- हसन रजवार ने कहा कि हमारा समाज शिक्षा के प्रति विशेष रूप से जागरूक नहीं है। शिक्षा से ही इस समाज का कल्याण हो सकेगा। उन्होंने रजवार समाज के लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि हमारा समाज नशामुक्त हो व बाल-विवाह पर रोक लगे। बता दें कि सम्मान समारोह के दौरान विशेष रूप से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी किया गया। मौके पर- अवधेश रजवार, लालकेश रजवार, संजय रजवार, देवक रजवार, देवशरण रजवार, अनिल रजवार, अशोक रजवार, रामव्रत रजवार, प्रवेश रजवार सहित रजवार समाज के अन्य लोग भी उपस्थित थे।



Latest News

जल संकट को लेकर सौंपा ज्ञापन, टैंकर से जलापूर्ति की मांग Garhwa