उपायुक्त राजेश पाठक व एसपी श्रीकांत सुरेश राव ने धुरकी थाना का औचक निरीक्षण किया।

 धुरकी: उपायुक्त राजेश पाठक व एसपी श्रीकांत सुरेश राव ने  रविवार को  धुरकी थाना का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उपायुक्त ने बीडीओ रंजीत कुमार सिन्हा को ग्रामीणों की समस्याओं से अवगत कराने का निर्देश दिया। बीडीओ ने उपस्थित ग्रामीणों को अपनी समस्याओं से अवगत कराने को कहा। वहीं इस दौरान ग्रामीणों ने  उपायुक्त से धुरकी मुख्य पथ से शक्ति, मिरचइया, टाटीदीरी होते पनघटवा गांव तक पथ निर्माण कराने का मांग किया । ग्रामीणों ने कहा की आजादी से अब तक उक्त पथ का पक्कीकरण नहीं हुआ है। वहीं ग्रामीणों ने भुमि के दाखिल खारिज के संबंध मे अपनी-अपनी समस्याओं को रखा। इस दौरान खुटिया पंचायत के मुखिया लक्ष्मण यादव ने उपायुक्त से भुमफोर गांव के डूब क्षेत्र के रैयत और धुरकी बेलासपुर पथ निर्माण मे भुमि अधिग्रहण का मुआवजा अब तक नहीं मिलने की जानकारी उपायुक्त को दिया है। वहीं धुरकी के ग्रामीण सहादत अंसारी ने मुखिया द्वारा चौदहवीं वित्त से लेकर पंद्रहवीं वित्त की राशी से मुखिया के द्वारा मनमानी तरीके से जनहित मे नहीं करके अपने चहेतों के घर दरवाजे पर चापाकल लगाने की शिकायत उपायुक्त के समक्ष किया है। समस्याओं को सुनने के बाद उपायुक्त और एसपी ने धुरकी के विभिन्न चौक-चौराहे पर घुम-घुमकर ग्रामीणों और दुकानदारों को कोवीड-19 से बचाव को लेकर मास्क का वितरण  किया। इस दौरान उन्होंने सोशल डिस्टेंस का नियमित रूप से पालन करने की बात ग्रामीणों को समझाया। इस दौरान थाना प्रभारी गोपाल शर्मा, नगरउटारी के थाना प्रभारी अशोक सिंह मौजूद थे।



Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa