डंडा प्रखंड के 2 मजदूर की मौत मुंबई में हो गई --अजय कुमार चौधरी की रिपोर्ट

  ग्रामीण रोहित कुमार ने कहा कि 15 दिन पूर्व डंडा प्रखंड से 100 मजदूर काम करने के लिए महाराष्ट्र गए हुए थे वहां चल रहे मेट्रो रेल निर्माण कार्य में उक्त मजदूर काम कर रहे थे इसी बीच काम करने के दौरान मजदूर का तबीयत काफी खराब  हो गया दोनों  मजदूर गढौटा  गांव निवासी लक्ष्मण चौधरी 35 वर्षीय पुत्र प्रदीप चौधरी व चनारीक चौधरी का 23 वर्षीय पुत्र दिलीप चौधरी का नाम शामिल है दोनों मजदूर की तबीयत बिगड़ने के बाद आनन-फानन में इलाज के लिए उन लोगों को अस्पताल भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान दोनों मजदूर को मृत घोषित कर दिया गया







Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa