जायंट्स सेवा सप्ताह के आज चौथे दिन दिन रविवार 20 सितंबर को जायंट्स ग्रुप ऑफ गढ़वा आस्था के तरफ से सदर अस्पताल गढ़वा परिसर एंव गल्स हाई स्कूल के फील्ड में 20 औषधि एंव छायादार पौधे लागए गए । जायन्ट्स आस्था के अध्यक्ष डॉ.अशोक सोनी जी ने कहाँ की मानव को फल और छाया देते हैं वृक्ष,
हवा को शुद्ध करते, ऑक्सीजन देते हैं वृक्ष,
पशु-पक्षी, कीट-पतंगे सबको घर देते हैं वृक्ष,
सभी जीवों को कितना कुछ देते हैं वृक्ष. इस लिए सभी को पौधे लगाने चाहिए
आस्था के उपाध्यक्ष अमित शर्मा जी ने कहाँ की पेड़-पौधे मत करो नष्ट,सॉंस लेने में होगा कष्ट!पेड़ लगाओ,देश बचाओ,
जीवन खुशहाल बनाओ!
इस अवसर पे आस्था के अध्यक्ष डॉ अशोक सोनी, उपाध्यक्ष अमित शर्मा
सचिव प्रवीण जायसवाल
कोषाध्यक्ष दीपक कश्यप
निदेशक आलोक कश्यप,
,सदस्य विकास कुमार ,गौतम गुप्ता ,पतंजलि सोनी इत्यादि मौजूद थे