पेसका निवासी शाहिद खान पिता सेराज खान ब्लड कमी के कारण दर-दर भटक रहे थे खबर मिलने पर शिव शिष्य परिवार के सदस्य राम प्रताप साहू मुखिया पति पूर्व मुखिया ने ब्लड देकर उनका जीवन बचाए और दूसरा मरिज सुमन कुमारी पिता शंकर प्रजापति खरौंधी निवासी यह भी दर-दर भटक रहे थे और जिसे मंजूर आलम गढवा उचरी निवासी ने ब्लड देकर जान बचाने का काम किया
यह है मानव जाति का धर्म और कर्म जो ब्लड देकर अपना परिचय दिए
शिव शिष्य परिवार के सदस्य यमुना प्रसाद रबी ने बताएं कि रक्तदान जीवन दान है
रक्तदान कर एक दूसरे व्यक्ति को सहयोग करना चाहिए
आइए भगवान शिव को अपना गुरु बनायें जगत के कोई भी व्यक्ति भगवान शिव को गुरु बना सकते हैं साथ में मौजूद शिव शिषय परिवार राम बाबू अंतू पासी उपस्थित थे