सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत पेयजल स्वच्छता मंत्री सह विधायक मिथिलेश कुमार ठाकुर मेराल प्रखंड कार्यालय पहुंचे।

प्रखंड मुख्यालय के सभागार में आयोजित सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का उद्घाटन मंत्री श्री ठाकुर, उप विकास आयुक्त, एसडीओ, डीएसपी मुख्यालय इत्यादि ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में प्रखंड के सभी पंचायतों से बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए तथा अपने अपने क्षेत्र की समस्याओं को मंत्री के समक्ष रखा। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने कहा कि सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं को समाज के जरूरतमंद अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना मेरी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि पूरे राज्य में भ्रष्टाचार मुक्त शासन सरकारी योजना में बिचौलिया गिरी की खात्मा को लेकर हेमंत सरकार काफी गंभीर है। श्री ठाकुर ने कहा कि मेरा प्रयास है कि जनता के साथ सीधा जुड़ाव हो  ताकि मैं उनके हर सुख दुख में शामिल हो उन्होंने कहा कि खाद्यान्न समस्या को दूर करना मेरा पहला लक्ष्य है ताकि  क्षेत्र से भूखमरी एवं पलायन की समस्या समाप्त हो। इसके अलावा वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन, आवास निर्माण योजना इत्यादि का लाभ जरूरतमंदों तक पहुंचाना तथा मनरेगा के माध्यम से लोगों को रोजगार,शुद्ध पेयजल एवं एक माह के अंदर 24 घंटा बिजली मुहैया कराना प्राथमिकता है। श्री ठाकुर ने मौके पर उपस्थित उप विकास आयुक्त, एसडीओ, वीडियो, सी ओ सहित सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि जनता की समस्याओं का त्वरित निपटारा किया जाए। इसके अलावे उन्होंने कहा कि पंचायत कर्मी को हर हाल में पंचायत सचिवालय में रहना होगा ताकि जनता से उनका सीधा जुड़ाव हो सके। कार्य में लापरवाही करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों पर कार्रवाई की जाएगी। उपस्थित मुखिया सहित जनप्रतिनिधियों से एक-एक कर उनकी समस्याओं को सुना तथा समस्या के निदान का आश्वासन दिया। कार्यक्रम के दौरान विधवा ,विकलांगता तथा विधवा पेंशन के 1000 लाभुकों को स्वीकृति प्रदान की गई तथा,छः श्रमिक  मित्र को नियुक्ति पत्र एवं सोवायल हेल्थ कार्ड दिया गया। 

मौके पर उपस्थित उप विकास आयुक्त एस एन उपाध्याय ने कहा कि महिला सशक्तिकरण की दिशा में कदम बढ़ाते हुए मातृशक्ति को स्वावलंबी बनाने के मद्देनजर मेराल प्रखंड के 255 महिला स्वयं सहायता समूह के लाभुकों के बीच  पंद्रह, पंद्रह हजार रुपए के हिसाब से कुल 38 लाख ₹25000  , 122 एसएचजी ग्रुपके बीच 30लाख 50 हजार अनुदान राशि का चेक दिया गया। श्री उपाध्याय ने वीडियो को ग्रामीण क्षेत्र की जर्जर सड़कों को प्रमुखता से मरम्मत कराने का निर्देश दिया। मौके पर उपस्थित एसडीओ जियाउल अंसारी ने कह की वैसे लोग जिनका राशन कार्ड में नाम नहीं जुड़ सकता है उन्हें ग्रीन कार्ड के माध्यम से जोड़ा जाएगा ताकि जरूरतमंदों को राशन का सहयोग उपलब्ध हो सके। वीडियो गौतम कुमार एवं अंचलाधिकारी यशवंत नायक ने पंचायत से संचालित योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन वीडियो गौतम कुमार द्वारा किया गया। इस अवसर पर मुख्यालय डीएसपी दिलीप खलखो, डॉ दीपक सिन्हा, प्रखंड प्रमुख विकास सिंह कुशवाहा, वीसियो, अजय शुक्ला, बीपीओ पूनम श्री, पशु चिकित्सक प्रमोद सिंह, बीपीओ फिरोज अंसारी, प्रखंड अध्यक्ष दशरथ प्रसाद, अतहर अली अंसारी, तबीब आलम, राजेश बैठा, नवीन प्रसाद, अशोक राम, असिस्टेंट इंजीनियर देवनाथ गौतम, राम नरेश चौधरी, सुनील सिंह, विनोद प्रसाद, पूर्व मुखिया बाल्मिकी चौबे, आशुतोष पांडे, नवीन तिवारी, झामुमो के  युवा जिलाअध्यक्ष नितेश सिंह,  ज्ञान रंजन मिश्रा, पंकज जयसवाल सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।



Latest News

राशन कार्ड में केवाईसी कार्य अप्रैल माह के भीतर ही अनिवार्य रूप से पूर्ण करने पर जोर Kandi