लता देवी ने एसडीओ को आवेदन देकर सोलर हाई मास्ट योजना में घटिया गुणवत्ता पूर्ण रहित स्ट्रीट लाइट की जांच की मांग की

 श्री बंशीधर नगर:--- नगर पंचायत उपाध्यक्ष लता देवी ने सोमवार को 16 हाई मास्ट योजना एसडीओ जयवर्धन कुमार को आवेदन देकर श्री बंशीधर नगर पंचायत में सोलर हाई मास्ट योजना एवं अन्य योजनाओं को नियम विरुद्ध अधिकार घटिया गुणवत्ता पूर्ण रहित स्ट्रीट लाइट लगाने एवं वित्तीय अनियमितता करने पर जांच कर दोषी के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है। लता देवी ने एसडीओ के दिए गए आवेदन में लिखी है कि नगर पंचायत में सोलर हाई मास्ट अधिष्ठापन बोर्ड के बैठक में पास किए बिना ही कार्य किया जा चुका है साथ ही आगे भी नियम का अनदेखी कर कार्य किए जाने वाला है. उन्होंने बताया कि सोलर हाई मास्ट योजना नियम विरुद्ध स्वीकृत कर चहेते ठेकेदार को सांठगांठ कर मनमाने तरीके से बाजार मूल्य से अधिक कीमत पर खरीद कर गुणवत्ता रहित नॉन ब्रांडेड लाइट लगाया जा रहा है । नगर पंचायत उपाध्यक्ष लता देवी ने कहि  कि पूर्व में अपने लेटर पैड पर सुबे के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथलेश ठाकुर लिखित आवेदन देकर दोषी के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग किए थे मगर अभी तक कोई करवाई नहीं किया गया. नगर पंचायत उपाध्यक्ष लता देवी ने एसडीओ से सभी विषय वस्तु पर विचार कर स्वयं जांच कर दोषी के विरुद्ध कार्रवाई करने ने की मांग की है।


                                                    उपाध्यक्ष लता देवी

Latest News

राशन कार्ड में केवाईसी कार्य अप्रैल माह के भीतर ही अनिवार्य रूप से पूर्ण करने पर जोर Kandi