श्री बंशीधर नगर:--प्रखण्ड कार्यालय के सभागार में बुधवार को ग्राम पंचायत व वार्ड स्तरीय समिति की बैठक अंचलाधिकारी सह प्रभारी प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी अरुणिमा एक्का की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।बैठक में अंचलाधिकारी सह प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी ने झारखण्ड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के तहत राशनकार्ड से बंचित योग्य लाभुको को राशनकार्ड बनाने की योजना के कार्यान्यवन हेतु विस्तार से जानकारी दिया।उन्होंने कहा कि सभी पंचायतों व नगर पंचायत क्षेत्र के लिए 3478 राशनकार्ड बनाने का लक्ष्य प्राप्त है।उन्होंने कहा कि वैसे योग्य लाभुक जो अभी तक राशनकार्ड से बंचित है तथा अहर्ता रखते है,उनके लिए हरा राशनकार्ड बनाया जायेगा।इसके लिए आगामी 30 सितम्बर तक ग्राम पंचायत व शहरी वार्ड स्तरीय द्वारा ऑनलाइन व ऑफ़लाइन आवेदन लिया जायेगा।उन्होंने कहा कि लाभुको के चयन में सरकार द्वारा जारी सभी दिशा निर्देश का पालन किया जायेगा।वृद्ध, निशक्त,एकल परिवार, दिहाड़ी मजदूर,कैंसर से पीड़ित व्यक्ति,सफाईकर्मी आदि को सर्वोच्च प्राथमिकता दिया जायेगा।अंचलाधिकारी ने समिति के सदस्यों को लक्ष्य से दोगुना आवेदन प्राप्त करने का निर्देश दिया ताकि योग्य लाभुक का चयन किया जा सके।बैठक में पंचायती राज्य प्रखण्ड समन्वयक कौशल कुमार,पंचायत सचिव बिरेन्द्र कुमार सिंह,संतोष सिंह,रामेश्वर राम,जय प्रकाश जायसवाल,मुखिया उषा देवी,मुस्ताक अहमद शेख,सोहन उरांव,कामेश्वर प्रसाद यादव,वार्ड पार्षद रंजन कुमार,राज कुमार प्रसाद,शकील अहमद,चंचला कुमारी,शिक्षक अनूप कुमार ठाकुर,आफताब आलम,हसीब खान,अस्मा खातून,अनूप कुमार श्रीवास्तव, आंगनबाड़ी सेविका कुमुद कुमारी,सबिता देवी,ममता देवी सहित वार्ड पार्षद,वार्ड सदस्य,आंगनबाड़ी सेविका,शिक्षक उपस्थित थे।