कार्यपालक पदाधिकारी को आवेदन देकर नए प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति कराने की मांग की है

 श्री बंशीधर नगर: नगर पंचायत की उपाध्यक्ष लता देवी ने कार्यपालक पदाधिकारी अमित कुमार को आवेदन देकर नए प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति कराने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि बंशीधर नगर के सभी प्रतिनिधियों को जीते हुए 29 माह हो चुका है। लेकिन वर्तमान समय तक एक भी नए लाभुकों का चयन किसी वार्ड से नहीं हो पाया है। सभी वार्ड पार्षद के द्वारा लाभुकों की सूची आवेदन के साथ नगर पंचायत कार्यालय में जमा करा दिया गया है। लेकिन अभी तक योग्य लाभुकों का जांच कर स्वीकृति से संबंधित कार्य नहीं किया गया है । उन्होंने कहा है कि उपरोक्त विषय पर अपने स्तर से जांच करा कर एक माह के अंदर योग्य लाभुकों का चयन कर विभाग को भेजने की कृपा करें, ताकि चयन प्रक्रिया को पूर्ण किया जा सके।

                                                                उपाध्यक्ष लता देवी 

Latest News

राशन कार्ड में केवाईसी कार्य अप्रैल माह के भीतर ही अनिवार्य रूप से पूर्ण करने पर जोर Kandi