राजकीय बुनियादी विद्यालय भवनाथपुर की छात्र छात्राओं ने स्कूल में मिलने वाली एमडीएम का बीते तीन माह का चावल एवं पैसा गबन करने का आरोप लगाते हुए बीडीओ रविंद्र कुमार को लिखित आवेदन देकर जांचोपरांत दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है. बीडीओ के पास शिकायत लेकर पहुंची छात्रा रेणु कुमारी, काजल कुमारी, मधु कुमारी, खुशबू कुमारी, ज्योति कुमारी, सुधा कुमारी, संध्या कुमारी बताया की हम सभी राजकीय बुनियादी विद्यालय भवनाथपुर में अध्यनरत है. कोरोना महामारी को देखते सरकार द्वारा देशव्यापी लॉक डाउन होने के बाद सभी स्कुलो को बंद करा दिया गया है, लेकिन सरकार द्वारा विद्यालय में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को एमडीएम योजना के तहत चावल और सब्जी के बदले नगद पैसा देने हेतु प्रबंध समिति के खाते में पैसा भेजी जा चुकी है, परंतु उक्त विद्यालय के एचएम विजय कुमार एवं एमडीएम प्रभारी सह शिक्षक संजीत गुप्ता ने कुछ ही छात्र छात्राओं के बीच चावल और पैसा वितरण किया गया है.विद्यार्थियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि हमलोग पिछले 3 माह से राशन एवं पैसा के लिए विद्यालय का चक्कर काट रहे है.कहा कि चावल और पैसा मांगने पर स्कूल के शिक्षक संजीत कुमार गुप्ता एवं विजय कुमार के द्वारा हम लोगों के साथ बदतमीजी से पेश से आते हुए हमसभी को डांट कर भगा दिया जाता है, साथ ही कहीँ भी शिकायत करने के लिए डराया धमकाया जाता है.बीडीओ को दिये गये आवेदन के माध्यम से छात्राओं ने जांचोपरांत संबंधित दोषियों पर जल्द कार्रवाई की मांग की है.