रंका शहर के मेन रोड स्थित TVS शोरूम के बगल में सिदरा डिजीटल सर्विस सेन्टर का ताला तोड़ कर उसमें रखे इन्वर्टर, बैट्री, सीपीयू, डेस्कटॉप ,स्टैबलाईजर, तथा प्रिंटर समेत कई अन्य सामान एवं पांच हज़ार पैतिस रू नकद चोरी के मामले में रंका पुलिस ने मामले का उद्भेदन कर चोरी की घटना में शामिल एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है वही एक चोर कोरोना पॉजिटिव होने के वजह से सुरक्षाकर्मियों की निगरानी में कोरोनटाईन किया है तथा एक अन्य फरार बताया जाता है । इस संबंध में थाना प्रभारी पंकज कुमार तिवारी ने बताया कि रंका मेन रोड स्थित TVS शोरूम के बगल में सिदरा डिजिटल सर्बिस सेन्टर नामक दुकान का गुरूवार को रात्रि में ताला तोड़ कर उसमें रखे कंप्यूटर से संबंधित कई उपकरण तथा पांच हजार रुपये से अधिक नकद चोरी कर फरार हो गए थे बाद में चोरों द्वारा छुपा कर रखे गए कंप्यूटर सेट बैटरी इन्वर्टर तथा स्टेबलाइजर समेत कई अन्य उपकरण को शहर से दूर छिपाकर रखे गए एक अर्ध निर्मित मकान से बरामद किया गया था वहीं घटना में शामिल चोर तहकीकात के दौरान फरार बताए जा रहे थे सोमवार को चोरी की घटना में शामिल कंचनपुर गांव निवासी रामजी यादव का पुत्र सतीश कुमार यादव को घर में होने की सूचना मिली थी रंका पुलिस ने बिना देर किए उक्त चोर को उसके घर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है वहीं इस घटना में शामिल उसी मोहल्ले का उसका चचेरा भाई राजेश कुमार यादव कोरोना पॉजीटिव होने की वजह से पुलिस की निगरानी में रखा गया है तथा एक अन्य सुरेंद्र कुमार रजक फरार बताया जाता है