श्री बंशीधर नगर---सीडीपीओ रीना साहू ने पोषण जागरूकता रथ को किया रवाना--

 श्री बंशीधर नगर:-- एक सितंबर से 30 सितम्बर तक चलनेवाले राष्ट्रीय पोषण माह को लेकर बाल विकास परियोजना पदाधिकारी रीना साहू ने शुक्रवार को परियोजना कार्यालय परिसर से पोषण जागरूकता रथ को रवाना किया। सीडीपीओ ने कहा कि पोषण जागरूकता रथ गांव गांव में जाकर लोगो को जागरूक करेगा।उन्होंने बताया कि मुख्य रूप से कुपोषित बच्चों को चिन्हित करना है।0-5 वर्ष के सभी बच्चों का वजन,लम्बाई, ऊंचाई लिया जायेगा।पोषण वाटिका लगाने के लिए आंगनबाड़ी केंद्रों व लाभुको को अपने अपने घरों में किचन गार्डेन लगाने के प्रति जागरूक किया जायेगा।उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को एनीमिया,डायरिया से बचाव,सुनहरे हजार दिन,स्वच्छता  साफ सफाई,व पौष्टिक आहार से सम्बंधित जानकारी दिया जायेगा।उन्होंने कहा कि पोषण जागरूकता रथ नगर उंटारी,विलासपुर,गंगटी सहित अन्य गांवों में जायेगा।मौके पर पर्यवेक्षिका दीपा कुमारी,शोभा कुमारी,आरती देवी सहित अन्य उपस्थित थे।



Latest News

रामकंडा प्रखंड के सातों ग्राम पंचायतों में पंचायतीराज दिवस का आयोजन किया गया। Ramkanda