33 हजार बिजली की चपेट में आने से युवक की हुई मौत Report By- अनुप सिंह

 मोहम्मदगंज-

थानांतर्गत कररीया गांव निवासी अजहर खान 26 वर्षीय की मौत बुधवार को 33 हजार केवीए के हाईटेंशन तार के चपेट में आने से हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक बगल के गांव रसूलपुर निवासी ताज मोहम्मद के घर आयरन स्टील शीट को लोहे के पाइप के सहारे उठाकर लगा रहा था तभी ऊपर से गुजरेे 33 हजार केवीए तार के संपर्क में आने से झुलस गया। जिससे घटनास्थल पर ही युवक की मौत हो गई।



Latest News

संघ के शताब्दी वर्ष व भारतीय संविधान के 75 वर्ष  पूरा होने पर संस्कार भारती भी करेगी कार्यक्रमों का आयोजन : नीरज श्रीधर 'स्वर्गीय Garhwa