सरस्वती चिकित्सालय एवं डा0 नाथुन साह नर्सिंग होम में मरीजों के बीच पोषण युक्त आहार वितरित

 लायंस क्लब ऑफ गढ़वा सिटी के द्वारा दिनांक 20/09/2020 को संध्या 5 बजे पोषण सेवा सप्ताह केअंतर्गत स्थानीय सरस्वती चिकित्सालय एवं डा0 नाथुन साह नर्सिंग होम में मरीजों  के बीच पोषण युक्त आहार वितरित किये गए । 

क्लब प्रेसिडेंट लायन दया शंकर गुप्ता ने बताया कि हमारा लायंस क्लब विश्व मे सेवा के लिए एक अग्रणी सामाज सेवी संस्था है । जिसके अंतर्गत हम विश्व के सारे लायन सदस्य मानवता धर्म सेवा के जरिये निभाते हैं। असहाय एवं बीमार लोगो का सेवा से जुड़े बहुत सारे कार्य तन मन धन लगाकर करते हैं । 

इस अवसर पर सिटी के लायन सुरेंद्र विश्कर्मा,डा०लायन अशोक सोनी , गोपाल प्रसाद,अजय कुमार, सुदामा प्रसाद ,लखन प्रसाद कश्यप ,अनिल कुमार एवं अन्य उपस्थित थे ।



Latest News

राशन कार्ड में केवाईसी कार्य अप्रैल माह के भीतर ही अनिवार्य रूप से पूर्ण करने पर जोर Kandi