आज दिनांक 16 सितंबर 2020 को उपायुक्त गढ़वा श्री राजेश कुमार पाठक की अध्यक्षता में विकास योजनाओं से संबंधित समीक्षा बैठक संपन्न हुई। उक्त बैठक में विभिन्न विभागों से संबंधित योजनाओं का जायजा क्रमवार उपायुक्त द्वारा लिया गया।
बैठक में उपायुक्त ने स्पेशल डिवीजन को निर्देश दिया कि सभी कार्यपालक अभियंता विभिन्न योजनाओं से संबंधित प्रतिवेदन प्रतिशत में एवं विवरणी के साथ उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें तथा उसमें योजना के पूर्ण व अपूर्ण होने का कारण स्पष्ट रूप से वर्णित करें। इसके अलावा उन्होंने सभी योजनाओं को माह दिसंबर 2020 तक पूर्ण कराने का निर्देश कार्यपालक अभियंता को दिया गया। बैठक में आरईओ के कार्यों का जायजा लेने के क्रम में कार्यपालक अभियंता आरईओ द्वारा बताया गया कि दो करोड़ 31 लाख डीसी विपत्र में से एक करोड़ 61 लाख उनके द्वारा जमा किया जाएगा। वहीं उप विकास आयुक्त ने सभी कार्यपालक अभियंता एवं एजेंसी, जहां की योजना अपूर्ण है वहां के संबंधित पदाधिकारी से स्पष्टीकरण मांगने का निर्देश दिया।
मौके पर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग को रमकंडा एवं उदयपुर के डीप बोरिंग असफल हो जाने पर मामले का जायजा लेकर दिनांक 18 सितंबर 2020 तक इससे संबंधित जांच प्रतिवेदन समर्पित करने की बात कही। इसके अलावा कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता विभाग ने बैठक में कहा कि 3 दिनों के अंदर सभी अपूर्ण योजनाओं को पूर्ण करने का प्रयास किया जाएगा। बैठक में कृषि विभाग का जायजा लेने के क्रम में जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि जिला कृषि विभाग को 200 यूनिट कार्य आवंटित किया गया था जिसमें 186 को पूर्ण किया जा चुका है वहीं 14 शेष बचे हुए हैं जिन पर कार्य जारी है। बैठक में उप विकास आयुक्त ने कहा कि पूर्ववत बैठक के अनुसार 50 आंगनबाड़ी केंद्रों के बनवाए जाने का निर्णय लिया गया था ऐसे में उन्होंने संबंधित विभाग के पदाधिकारी को इसका स्टेटस रिपोर्ट दिनांक 19 सितंबर 2020 को उपलब्ध कराने की बात कही। तालाब निर्माण को लेकर चर्चा करते हुए उपायुक्त ने जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी से जायजा लिया उसी क्रम में उन्होंने बताया कि तालाब की खुदाई के दौरान पत्थर पाए जाने पर कार्य बाधित हो गया है। ऐसे में उपायुक्त ने उन्हें स्थानीय प्रखंड विकास पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर, ऐसे तालाबों की जांच के उपरांत उसका प्रतिवेदन देने का निर्देश भूमि संरक्षण पदाधिकारी को दिया। इसके साथ ही उपायुक्त ने सभी तालाबों को स्थल निरीक्षण के उपरांत उपयोगी पाए जाने पर ही तालाब निर्माण करने की बात कही।
उक्त बैठक में उपायुक्त के अलावा विकास आयुक्त गढ़वा श्री सत्येंद्र नारायण उपाध्याय, निदेशक डीआरडीए गढ़वा श्री ओनिल क्लिमेंट ओड़िया, जिला कृषि पदाधिकारी गढ़वा श्री लक्ष्मण उरांव, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्री कमल कुमार सिंह, जिला कल्याण पदाधिकारी श्री सुभाष कुमार समेत अन्य उपस्थित थे।