दुर्गा पूजा को लेकर ग्रामीणों ने रोहित कुमार ठाकुर के अध्यक्षता में की बैठक--डडंई से बिन्दु कुमार कि रिपोर्ट

पचौर गांव के पुरानी मिडिल स्कूल परिसर में दुर्गा पूजा को लेकर ग्रामीणों ने रोहित कुमार ठाकुर की अध्यक्षता में बैठक किया ।

बैठक में दुर्गा पूजा मनाने व कमेटी गठन को लेकर चर्चा की गई। सर्वसम्मति से कमेटी के अध्यक्ष सुखदेव साह,सचिव बलिराम ठाकुर तथा कोषाध्यक्ष युवराज सिंह को मनोनीत किया गया। तत्पश्चात ग्रामीणों की सर्वसम्मति से कोरोना  से बचाव का गाइडलाइन का पालन करते हुए पूर्व की भांति रामलीला का पाठ खेलने का निर्णय लिया गया।मौके पर मनोनीत अध्यक्ष सुखदेव शाह ने कहा कि पूजा पंडालों में बिना मास्क के श्रद्धालुओं का प्रवेश वर्जित रखा जाएगा। वही कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की जाएगी। इस मौके पर बुद्धि नारायण सिंह, हीरामन प्रजापति ,शंभू सिंह, विश्वनाथ साह, राम अवध साह, काशीनाथ सिंह, पुरुषोत्तम सिंह, जय शंकर ठाकुर सहित कई लोग उपस्थित थे।



Latest News

राशन कार्ड में केवाईसी कार्य अप्रैल माह के भीतर ही अनिवार्य रूप से पूर्ण करने पर जोर Kandi