लायन्स क्लब आफ गढ़वा सिटी के तत्वावधान में स्थानीय डॉ यासि न अन्सारी मिल्लत कालेज में ला आकाश आनान्द के पुत्र "आवाल्य" के जन्मदिन पर वृहद व्रृक्षारोपण किया गया।इस अवसर पर आम, अमरूद शीशम इत्यादि सहित लगभग ४०फलदार एवं छायादार वृक्ष लगाए गए।इस अवसर पर लायन्स सदस्यों ने न सिर्फ वृक्ष लगाने बल्कि वृक्ष बचाने का भी संकल्प लिया। लायन्स क्लब आफ सिटी के सदस्यों ने कहा कि" पर्यावरण सन्तुलन " के लिए वृक्ष बहुत ही जरूरी है,,,,, वृक्ष के बिना मानव जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती। इस कार्य क्रम को सफलीभूत करने में,,ला उमाशंकर गुप्ता, ला आकाश आनान्द ,ला वन्दना, ला सन्जय कुमार ,ला अशोक कुमार सोनी सहित कई सदस्यों का सक्रिय सहयोग रहा।