नकली शराब को असली शराब बना कर बेचने वाले गिरोह का हुसैनाबाद पुलिस ने किया उद्भेदन, एक आरोपी गिरफ्तार--संवाददाता विकास कुमार की रिपोर्ट

पलामू,हुसैनाबाद :- पलामू पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर हुसैनाबाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विजय कुमार के नेतृत्व में बुधवार को हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के शिवपुर गांव के उदय सिंह के घर छापामारी कर नकली शराब पैक करते हुए, रैपर एवं झारखंड उत्पाद लिखा हुआ प्लास्टिक पाउच तथा 9 प्लास्टिक डब्बा पचास लीटर कच्चा स्प्रिट से भरा बरामद किया है, इस संबंध में गुरुवार को हुसैनाबाद थाना कार्यालय में थाना प्रभारी रास विहारी लाल ने प्रेस वार्ता कर बताया कि   गिरफ्तार आरोपी उदय कुमार सिंह पिता चंद्रदेव सिंह ग्राम शिवपुर ने बताया कि इस अवैध शराब व्यापार में कुटुंबा थान क्षेत्र के सुही सरपंच एवं कोलकत्ता के रहने वाला अभिषेक पाठक की भी संलिप्तता है ,थाना प्रभारी ने बताया कि फरार अभियुक्त की गिरप्तारी के लिए छापामारी की जा रही है। छापामारी दल में मुख्य रूप से एएसआई उपेंद्र पासवान, एएसआई बिरबहादुर सिंह,हवलदार मंजूर आलम,पप्पू कुमार राम व ब्लेन्दर उरांव सामिल थे

Latest News

रामकंडा प्रखंड के सातों ग्राम पंचायतों में पंचायतीराज दिवस का आयोजन किया गया। Ramkanda