बंशीधर नगर से चुनमुन की रिपोर्ट
बीडीओ की बड़ी कार्रवाई, अवैध महुआ शराब भट्ठी ध्वस्त
सैकड़ों लीटर शराब नष्ट, माफियाओं में हड़कंप
बंशीधर नगर : प्रशासन ने अवैध महुआ शराब के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए बड़ी कार्रवाई की है। बीडीओ रौशन कुमार के नेतृत्व में अलकर के घाघरा जंगल में संचालित अवैध महुआ शराब भट्ठी पर छापेमारी कर उसे पूरी तरह ध्वस्त कर दिया गया। इस कार्रवाई में सैकड़ों लीटर तैयार महुआ शराब और ड्रमों में रखे गए महुआ को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया
बीडीओ रौशन कुमार ने बताया कि भोजपुर पंचायत के अलकर गांव में बीएलओ के साथ मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य की प्रगति की समीक्षा करने पहुंचे थे। इसी दौरान ग्रामीणों से क्षेत्र में अवैध महुआ शराब भट्ठी संचालित होने की गुप्त सूचना मिली।
सूचना मिलते ही बीडीओ ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अलकर के घाघरा जंगल में छापेमारी की। मौके से भारी मात्रा में तैयार महुआ शराब तथा शराब बनाने के लिए संग्रहित महुआ बरामद किया गया। प्रशासन ने भट्ठी सहित शराब निर्माण में प्रयुक्त सभी उपकरणों को नष्ट कर दिया।
बीडीओ रौशन कुमार ने बताया कि कार्रवाई के दौरान करीब 19 ड्रम महुआ शराब को नष्ट किया गया है। इस अभियान से अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।
