आंगनबाड़ी सहायिका केंद्र से लगातार अनुपस्थित, सीडीपीओ ने मांगा स्पष्टीकरण
साकेत मिश्रा की रिर्पोट
कांडी(गढ़वा): महिला एवं बाल विकास विभाग के तहत संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों के संचालन में लापरवाही का एक गंभीर मामला सामने आया है। बाल विकास परियोजना कार्यालय, कांडी की पदाधिकारी द्वारा हेमराजी आंगनबाड़ी केंद्र की सहायिका सरिता देवी को केंद्र से लगातार अनुपस्थित पाए जाने के बाद कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। शनिवार को विशेष आदेश पर किए गए पर्यवेक्षण के दौरान सरिता देवी अपने केंद्र पर अनुपस्थित मिलीं।
ग्रामीणों के बयान: आसपास की महिलाओं और सेविका ने बताया कि सहायिका शायद ही कभी केंद्र पर आती हैं और केंद्र का संचालन ठीक से नहीं करती हैं। सीडीपीओ ने बताया कि यह पहली बार नहीं है जब उन पर कार्रवाई हुई है। इससे पहले भी 3 जून 2025 और 28 जून 2025 को शिकायतें मिलने पर स्पष्टीकरण मांगा गया था, जिसका जवाब अभी तक नहीं दिया गया है।निरीक्षण पंजी के अवलोकन से पता चला कि वह 2018 और 2022 में भी कई पर्यवेक्षणों के दौरान अनुपस्थित पाई गई थीं। इस लगातार लापरवाही और बिना काम के वेतन लेने को गंभीर मुद्दा मानते हुए, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी ने सहायिका को पत्र प्राप्ति के दो दिनों के भीतर स्वयं उपस्थित होकर जवाब देने का निर्देश दिया है। संतोषजनक जवाब न मिलने पर, उनके चयन मुक्त (सेवा समाप्ति) का प्रस्ताव उच्च अधिकारियों को अग्रसारित कर दिया जाएगा।
