थाना प्रभारी मोहम्मद अशफाक आलम के नेतृत्व में जनप्रतिनिधि व्यावसायियों एवं आमजनो की बीच एक महत्वपूर्ण बैठक किया गया। Kandi

साकेत मिश्रा की रिर्पोट 
कांडी (गढ़वा)  कांडी थाना प्रांगण में रविवार को थाना प्रभारी  मोहम्मद अशफाक आलम के नेतृत्व में स्थानीय कांडी बाजार के जनप्रतिनिधि  व्यावसायियों एवं आमजनो की बीच एक महत्वपूर्ण बैठक किया गया। 
बैठक में सभी लोग सर्वसम्मति से महत्वपूर्ण    निर्णय लिया गया कि  हर छोटी-बड़ी घटना को रोक लगाने हेतु कांडी बाजार चौक चौराहों एवं गलियों में हाईलोजन लाईट  सीसीटीवी कैमरा लगाएं जानें का निर्णय लिया गया ताकि हर छोटी-बड़ी चोरी की घटनाओं  रोका  लगाया जा सके   बाजार के जनप्रतिनिधि एवं व्यवसायियों के द्वारा आपस में  चंदा कर बहुत जल्द हैलोजन लाइट सीसी कैमरा लगवाया जाएगा  
बैठक में  कांडी पंचायत मुखिया, विजय राम, कृष्णा सोनी, बीसमीला खान,दीपक कुमार सोनी, एकबाल खलिफा,चन्दन सोनी, प्रेमप्रकाश सोनी, संजय प्रसाद, उदय प्रसाद, विश्वनाथ प्रसाद, भोला प्रसाद, संतोष सोनी, भास्कर कुमार, प्रकाश कुमार सोनी, अनूप पासवान, सहित भरी संख्या में लोग मौजूद थे।

Latest News

कांडी थाना में कल लगेगा 'थाना दिवस', जमीन और आपसी विवादों का मौके पर होगा निपटारा Kandi