गढ़वा से विकास कुमार की रिपोर्ट
संत पॉल ने जिला शिक्षा निकेतन को हराया
24 गढ़वा जिला अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता
फोटो: मैन ऑफ़ द मैच का पुरुस्कार देते प्रतियोगिता के सह सचिव प्रिंस सोनी, संजीत कुमार सिन्हा, राजेश कुमार सिन्हा,रिलायंस ट्रेंड्स के एएसएम भूषण कुमार ,संजय कुमार और अन्य
गढ़वा
24 वीं गढ़वा जिला अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में संत पॉल एकेडमी ने जिला शिक्षा निकेतन को 123 रनो से हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया।वही दूसरे मैच
आई.पी.एस. पब्लिक स्कूल, रंका बनाम पी.एम. श्री यूपीजी, डोल के बीच खेला जाना था दोनों टीम के लोग सीनियर खिलाड़ी लेकर खेलने उतरे जो नियम के विरुद्ध था जिसके कारण आयोजक टीम ने दोनों टीम को बाहर कर दिया।
जिला पब्लिक स्कूल समन्वय समिति के तत्वाधान मे खेले जा रहे 24 वीं गढ़वा जिला अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में मंगलवार को संत पॉल एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए उत्कर्ष के अर्धशतक 54,अंश के 21 रन के सहयोग से सात विकेट खोकर निर्धारित ओवर में 148 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जिला शिक्षा निकेतन की और से अभिषेक ने तीन और आर्म ने दो विकेट लिया। जवाबी पारी खेलने उतरी जिला शिक्षा निकेतन की टीम संत पॉल एकेडमी के गेंदबाज ऋषभ कुमार के घातक गेंदबाज़ी पांच विकेट और उत्कर्ष के एक विकेट के सामने 26 रन पर ही सिमट गया। परमेश्वरी मैन ऑफ द मैच का पुरुस्कार प्रतियोगिता के सह सचिव प्रिंस सोनी, संजीत कुमार सिन्हा, राजेश कुमार सिन्हा,रिलायंस ट्रेंड्स के सेल्स मैनेजर भूषण कुमार ,संजय कुमार और ने पुरस्कृत किया।
इस मौके पर सह सचिव प्रिंस सोनी ने कहा कि सभी खिलाड़ी खेल के नियम का पालन करे । खिलाड़ी अनुशासन का पालन करें और प्रतियोगिता को सफल बनाने में मदद करें। संजीत कुमार सिन्हा ने कहा कि जब खिलाड़ी मन से खेलते हैं, तो वे अपने खेल का आनंद लेते हैं, अपने कौशल का प्रदर्शन करते हैं, और अपने प्रतिद्वंद्वी का सम्मान करते हैं। राजेश कुमार सिन्हा ने कहा कि खेल खेलने से शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य में सुधार होता है। रिलायंस ट्रेंड्स के सेल्स मैनेजर भूषण कुमार ने कहा कि खेल खेलने से आत्मविश्वास और आत्मसम्मान बढ़ता है।खेल को खेलने का आनंद लें और अपने जीवन को खुशहाल बनाएं। इस मौके पर सचिव आनंद कुमार सिन्हा, मनीष उपाध्याय अभिषेक द्विवेदी, आकाश कुमार, नमन मोहसिन, रजनीश कुमार,नैतिक कुमार, अभिनव, कुमार, अविरल सिन्हा,निपुण, अर्णव आनंद शामिल थे।
