कल एक साथ होगा आंगनबाड़ी बच्चों का भौतिक सत्यापन, स्वेटर पहनकर केंद्र आएंगे नौनिहाल Kandi

महा-अभियान: कांडी में कल एक साथ होगा आंगनबाड़ी बच्चों का भौतिक सत्यापन, स्वेटर पहनकर केंद्र आएंगे नौनिहाल
कांडी (गढ़वा): कड़ाके की ठंड को देखते हुए झारखंड सरकार और स्थानीय प्रशासन बेहद सक्रिय है। इसी कड़ी में कल, 27 दिसंबर दिन शनिवार को कांडी प्रखंड के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर एक विशेष महा-अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान के तहत केंद्रों में नामांकित बच्चों का भौतिक सत्यापन किया जाएगा। प्रशासन द्वारा स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि कल सुबह ठीक 11:30 बजे पूरे प्रखंड में एक साथ यह अभियान शुरू होगा। इसकी पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए हर एक आंगनबाड़ी केंद्र पर एक-एक सरकारी कर्मी की प्रतिनियुक्ति की गई है, जो मौके पर मौजूद रहकर अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे।

स्वेटर वितरण की होगी सघन जांच

अक्सर यह शिकायतें मिलती रही हैं कि कड़ाके की ठंड के बावजूद बच्चों को समय पर स्वेटर नहीं मिल पाते। इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए प्रशासन ने यह अनिवार्य किया है कि सभी सेविका और सहायिकाएं हर हाल में केंद्र पर उपस्थित रहेंगी। इस दौरान सभी नामांकित बच्चों को झारखंड सरकार द्वारा प्रदत्त स्वेटर पहनाकर केंद्र पर लाया जाएगा। इस मौके पर बच्चों की फोटोग्राफी की जाएगी ताकि यह पुख्ता हो सके कि स्वेटर वास्तविक रूप से जरूरतमंद बच्चों तक पहुँच चुके हैं। लापरवाही बरतने वालों पर होगी कार्रवाई होगी। प्रखंड प्रशासन बीडीओ राकेश सहाय  ने चेतावनी दी है कि इस कार्य में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यदि कोई सेविका या सहायिका बिना पूर्व सूचना के अनुपस्थित पाई जाती हैं या बच्चों के पास स्वेटर नहीं पाए जाते हैं, तो उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य बच्चों की वास्तविक संख्या का मिलान करना और यह सुनिश्चित करना है कि सरकार द्वारा भेजी गई राहत सामग्री (स्वेटर) अंतिम बच्चे तक ससमय पहुँच जाए, ताकि ठंड के इस मौसम में उन्हें कोई असुविधा न हो।

Latest News

कांडी थाना में कल लगेगा 'थाना दिवस', जमीन और आपसी विवादों का मौके पर होगा निपटारा Kandi