पोल से टकराई कार, एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल Kandi

कांडी-मझिआंव मुख्य सड़क पर  पोल से टकराई कार, एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल
साकेत मिश्रा की रिर्पोट 
कांडी (गढ़वा): कांडी-मझिआंव मुख्य सड़क मार्ग पर संखवा मोड़ के समीप मंगलवार की शाम लगभग 6:30 बजे एक अनियंत्रित कार बिजली के खंभे से जा टकराई। इस भीषण दुर्घटना में कार सवार एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि गाड़ी में मौजूद अन्य लोग मौके का फायदा उठाकर फरार हो गए।
बिजली के खंभे से टकराई फोनेक्स गाड़ी
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, फोनेक्स गाड़ी (संख्या JH 1FE 5107) मझिआंव की ओर से तेज रफ्तार में आ रही थी। संखवा मोड़ के पास चालक ने नियंत्रण खो दिया और कार सीधे सड़क किनारे स्थित 33 हजार वोल्ट के बिजली पोल से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
घायल की पहचान अभी तक स्पष्ट नहीं 

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। घायल व्यक्ति की स्थिति बेहद नाजुक है और वह कुछ भी बोल पाने की स्थिति में नहीं है। उसके पास से पहचान से संबंधित कोई भी दस्तावेज बरामद नहीं हुए हैं। हालांकि, अचेत अवस्था में उसने केवल 'गढ़वा थाना' क्षेत्र का निवासी होना बताया है।अस्पताल में भर्ती, पुलिस जांच में जुटी पुलिस ने तत्काल 108 एम्बुलेंस बुलाकर घायल को बेहतर इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस फरार हुए अन्य सवारों की तलाश और गाड़ी के मालिक की पहचान करने में जुट गई है। दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई थी।

Latest News

कांडी थाना में कल लगेगा 'थाना दिवस', जमीन और आपसी विवादों का मौके पर होगा निपटारा Kandi