गढ़वा से विकास कुमार की रिपोर्ट
जवाहर नवोदय, संत पॉल सेमीफाइनल में
24 वीं गढ़वा जिला अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता
फोटो: प्लेयर ऑफ द डे का पुरुस्कार देते प्रतियोगिता के उपाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह ,चंद्रभूषण सिन्हा, गढ़वा के पूर्व खिलाड़ी सचिता धर दुबे , प्रिंस सोनी
गढ़वा
24 वीं गढ़वा जिला अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में जवाहर नवोदय विद्यालय ने सीएम रामा साहू को 102 रनो से संत पॉल एकेडमी ने एनटीसीए को 35 रन से हराकर सेमी फाइनल में प्रवेश किया।
गोविंद हाई स्कूल के मैदान में खेले जा रहे अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता के पहले क्वार्टर फाइनल मैच में सीएम रामा साहू ने टॉस जीतकर पहले जवाहर नवोदय को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। जवाहर नवोदय विद्यालय के हिमांशु और प्रेमचंद ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 141 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। हिमांशु ने 17 गेंद में सात छक्के जिसमें पांच गेंद पर लगातार छह छक्का शामिल है,और एक चौके के सहारे अर्धशतक 51 रन बनाए वही प्रेमचंद ने चार छक्के और तीन चौके के बदौलत 43 बनाया ।जवाबी पारी खेलने उतरी सीएम रामा साहू की टीम 39 रन पर ही सिमट गई। दूसरे मैच में संत पॉल एकेडमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में उत्कर्ष के 48 रन के सहारे 115 रन बनाए । एनटीसीए की और से जौहर ने तीन विकेट लिया। जवाबी पारी खेलने उतरी एनटीसीए निर्धारित ओवर में आठ विकेट खोकर 72 रन ही बना पाई टीम की और से जौहर ने 16 रन बनाए ।संत पॉल एकेडमी की और से उत्कर्ष ने तीन विकेट लिया। परमेश्वरी प्लेयर ऑफ द डे का पुरुस्कार जवाहर नवोदय विद्यालय के हिमांशु और संत पॉल एकेडमी के उत्कर्ष को प्रतियोगिता के उपाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह ,चंद्रभूषण सिन्हा, गढ़वा के पूर्व खिलाड़ी सचिता धर दुबे , प्रिंस सोनी ने संयुक्त रूप से प्रदान किया। इस मौके प उपाध्यक्ष र जितेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि एक माह तक चलने वाले इस प्रतियोगिता में सभी खिलाड़ी अनुशासन के साथ खेल रहे हैं जो उनके खेल भावना को दर्शाता है। चन्द्र भूषण सिन्हा ने कहा कि खिलाड़ी अपने खेल का बेहतर प्रदर्शन किया हारने वाली टीम को निराश नहीं होना चाहिए उन्हें अपनी कमी को दूर कर आने वाले दिनो में बेहतर करे जीत जरूर मिलेगी। गढ़वा जिला पूर्व खिलाड़ी का वरिष्ठ अधिवक्ता सच्चिदानंद धर दुबे ने कहा कि खिलाड़ी को अपना मनोबल बनाए रखने की जरूरत है जीत और हार मायने नहीं रखता, प्रतियोगिता का आयोजन लगातार 24 सालों से होना यह दर्शाता है कि यह विवाद रहित प्रतियोगिता है। इस मौके पर मनीष उपाध्याय, अभिषेक द्विवेदी, मनोज तिवारी, प्रवीण मिश्रा, अरविंद दुबे, दिव्या रंजन चौबे सहित कई लोग शामिल थे।
