एसडीएम ने की पीडीएस डीलर्स के साथ बैठक, समस्याएँ सुनीं व निर्देश दिए Garhwa

गढ़वा से विकास कुमार की रिपोर्ट 

एसडीएम ने की पीडीएस डीलर्स के साथ बैठक, समस्याएँ सुनीं व निर्देश दिए
गढ़वा। सदर अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार के द्वारा क्षेत्र के जन वितरण प्रणाली (पीडीएस) डीलर्स संघ के सदस्यों के साथ एक बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान डीलर्स द्वारा रखी गई विभिन्न समस्याओं को संजय कुमार ने गंभीरता से सुना और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

बैठक में अपात्र राशन कार्डधारकों से संबंधित मामलों पर विशेष चर्चा की गई। एसडीएम ने सभी पीडीएस डीलर्स से अपील की कि यदि उनके संज्ञान में कोई भी अपात्र व्यक्ति राशन कार्ड का लाभ ले रहा हो, तो इसकी सूचना आपूर्ति विभाग अथवा अनुमंडल कार्यालय को अविलंब दें। उन्होंने कहा कि पीडीएस डीलर्स प्रशासन का प्रत्यक्ष- अप्रत्यक्ष रूप से अभिन्न हिस्सा हैं, इसलिए अपने आसपास घटित होने वाले किसी भी कानून-व्यवस्था से जुड़े मामले की जानकारी वे एसडीएम कार्यालय, संबंधित सीओ अथवा थाना प्रभारी को समय पर उपलब्ध कराएँ, चाहे वह सूचना औपचारिक पत्र से न होकर भले ही मैसेज या वीडियो के माध्यम से ही क्यों न हो।
बैठक के दौरान कुछ डीलर्स ने कमीशन भुगतान में देरी, गोदाम से कम मात्रा में खाद्यान्न मिलने जैसी समस्याएँ उठाईं। वहीं कुछ डीलर्स ने यह भी बताया कि ई-पॉस मशीन एवं अन्य तकनीकी उपकरणों के रखरखाव हेतु स्पष्ट व्यवस्था नहीं है। उपकरण खराब होने की स्थिति में उन्हें अपने स्तर से ही संघर्ष कर मरम्मत करानी पड़ती है, जिससे उन्हें काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है, वितरण प्रक्रिया भी लेट होती है।
 एसडीएम ने सभी समस्याओं को लिपिबद्ध करते हुए आश्वासन दिया कि समस्याओं को संबंधित विभागीय अधिकारियों तक पहुँचाया जाएगा, ताकि समाधान की दिशा में यथासंभव कदम उठाए जा सकें।
बैठक सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई। इस दौरान पीडीएस डीलर्स ने कहा कि यह पहली बार है जब उन्हें सम्मानपूर्वक संवाद के लिए आमंत्रित किया गया है, जिससे उनमें सकारात्मक भावना उत्पन्न हुई है।

बैठक के अंत में संजय कुमार ने सभी डीलर्स को निर्देश दिया कि जन वितरण प्रणाली अंतिम व्यक्ति से जुड़ा हुआ अत्यंत संवेदनशील विषय है। इसलिए नैतिक दायित्व के तहत यह सुनिश्चित किया जाए कि उनके क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति भूखमरी से पीड़ित न हो। उन्होंने स्पष्ट कहा कि कहीं से भी राशन में गबन, घटतौली, अवैध वसूली अथवा लाभुकों के साथ दुर्व्यवहार की शिकायत नहीं आनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि पीडीएस डीलर्स सरकार और प्रशासन के फ्रंटलाइन वर्कर हैं। जितना बेहतर व्यवहार, पारदर्शिता और ईमानदारी वे रखेंगे, उतनी ही बेहतर सरकार और प्रशासन की छवि समाज में बनेगी। अंत में उन्होंने सभी उपस्थित डीलर्स को सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।

Latest News

कांडी थाना में कल लगेगा 'थाना दिवस', जमीन और आपसी विवादों का मौके पर होगा निपटारा Kandi