गढ़वा से विकास कुमार की रिपोर्ट
एनटीसीए,ब्राइट फ्यूचर और बीपीडीएवी अपने अपने मैच जीते
24 गढ़वा जिला अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता
फोटो: मैन ऑफ़ द मैच का पुरुस्कार देते प्रतियोगिता के उपाध्यक्ष अशोक विश्वकर्मा, दीपक, राजेश कुमार सिन्हा, और अन्य
गढ़वा
24 वीं गढ़वा जिला अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में स्कूल ब्राइट फ्यूचर ने जूनियर डी पी एस को 43 रनो से ,एन टी सीए ने हरिजन मध्य विद्यालय को बी पी डी एवी ने टेंडर हर्ट को 16 रन से हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया।
जिला पब्लिक स्कूल समन्वय समिति के तत्वाधान मे खेले जा रहे 24 वीं गढ़वा जिला अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में बुधवार को स्कूल ब्राइट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए प्रतीक के 24,रन के सहयोग निर्धारित ओवर में 121 रन का स्कोर खड़ा किया। जूनियर डीपीएस की और से दिलशान ने दो विकेट लिया। जवाबी पारी खेलने उतरी जूनियर डीपीएस की टीम सृजन के 23 रन के सहारे 78 रन पर ही सिमट गया। स्कूल ब्राइट फ्यूचर की और से प्रतीक ने चार विकेट लिया। दूसरे मैच में बीपीडीएवी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में 98 रन बनाए, जिसमें विवेक के 28 शोयब के 19 रन शामिल है। टेंडर हर्ट की और से अभिषेक ने चार और कशिश ने दो विकेट लिया। 99 रन के लक्ष्य को लेकर खेलने उतरी टेंडर हर्ट की टीम 82 रन पर ही सिमट गई। टीम की और से प्रिंस 21 और लक्की ने 20 रन बनाया अतिरिक्त रनों की संख्या 30 रहा। परमेश्वरी मैन ऑफ द मैच का पुरुस्कार प्रतियोगिता के उपाध्यक्ष अशोक विश्वकर्मा,दीपक और राजेश कुमार सिन्हा ने प्रदान किया।
इस मौके पर सचिव आनंद कुमार सिन्हा, मनीष उपाध्याय अभिषेक द्विवेदी, आकाश कुमार, नमन ,मोहसिन, रवि रंजन, रजनीश कुमार,नैतिक कुमार, अभिनव, कुमार, अविरल,गौरव दुबे, सिन्हा,निपुण, आर्यन, सन्नी शामिल थे।
