नगर परिषद कर्मी के परिवार की बच्ची को मिला जीवनदान Garhwa

नगर परिषद कर्मी के परिवार की बच्ची को मिला जीवनदान, A पॉजिटिव रक्त की हुई त्वरित व्यवस्था


गढ़वा।
नगर परिषद परिवार के एक कर्मी के परिवार में आज उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक मासूम बच्ची को A पॉजिटिव रक्त की तत्काल आवश्यकता पड़ी। सूचना मिलते ही मानवता और संवेदनशीलता का परिचय देते हुए संतोष केशरी ने बिना किसी देरी के ब्लड बैंक से आवश्यक रक्त की व्यवस्था कराई।

इसी दौरान सोनपुरवा निवासी शुभम विश्वकर्मा को जब इस जरूरत की जानकारी मिली, तो उन्होंने आगे बढ़कर स्वयं एक यूनिट रक्तदान कर बच्ची की जान बचाने में अहम भूमिका निभाई। शुभम विश्वकर्मा के इस सराहनीय कदम से क्षेत्र में मानवता की मिसाल कायम हुई।

इस अवसर पर संतोष केशरी ने कहा—
“जांबाज़ युवक रक्तदान करते हैं और समझदार लोग भी रक्तदान करते हैं।”

इस पुण्य कार्य में गोविंद गोड़ एवं विभूति कुमार भी उपस्थित रहे और सभी ने रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया।

अंत में सभी ने समाज से अपील की कि
“रक्तदान महादान है, आइए जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आएं और किसी की जिंदगी बचाने का माध्यम बनें।”

Latest News

कांडी थाना में कल लगेगा 'थाना दिवस', जमीन और आपसी विवादों का मौके पर होगा निपटारा Kandi