गढ़वा से विकास कुमार की रिपोर्ट
आइये खुशियाँ बाँटें : 29वें दिन बरडीहा के गंगतिरिया पहुँची मानवता की गर्माहट
शत-प्रतिशत दलित आबादी वाले गांव में लगभग हर परिवार तक पहुँची राहतें
गढ़वा। सदर अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार की पहल पर सामाजिक-प्रशासनिक सहयोग से संचालित “आइये खुशियाँ बाँटें” अभियान सोमवार को अपने 29वें दिन बरडीहा प्रखंड के गंगतिरिया गांव में चलाया गया। यह गांव शत-प्रतिशत दलित आबादी वाला है, जहाँ टीम ने लगभग हर जरूरतमंद परिवार के सदस्यों तक राहत सामग्री पहुँचाकर खुशियाँ बाँटने का प्रयास किया।
अभियान के तहत बच्चों, महिलाओं, बुजुर्गों एवं दिव्यांगजनों को उनकी आवश्यकता के अनुसार गर्म कपड़े, ऊनी वस्त्र एवं अन्य उपयोगी सामग्री उपलब्ध कराई गई। ठंड के इस मौसम में मिली सहायता से ग्रामीणों में संतोष और राहत स्पष्ट रूप से देखी गई।
स्थानीय लोगों ने बताया कि प्रशासन की ओर से इस तरह सीधे बस्ती में पहुँचकर जरूरतमंदों की चिंता करना उनके लिए भावनात्मक रूप से भी बेहद महत्वपूर्ण है। बच्चों के चेहरों पर मुस्कान और बुजुर्गों की आँखों में राहत की भावना अभियान की सार्थकता को दर्शा रही थी।
अधिकारियों ने बताया कि यह अभियान बीते कई दिनों से लगातार विभिन्न वंचित, दलित, महादलित और जनजातीय बस्तियों में संचालित किया जा रहा है, जहाँ प्रशासन, समाजसेवियों, दानदाताओं एवं स्थानीय सहयोगकर्ताओं के संयुक्त प्रयास से जरूरतमंदों तक सहायता पहुँचाई जा रही है।
एसडीएम संजय कुमार ने इस अवसर पर अभियान से जुड़े सभी सहयोगकर्ताओं एवं स्वयंसेवकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि समाज के प्रत्येक वर्ग के सहयोग से ही यह मानवीय प्रयास लगातार आगे बढ़ पा रहा है। उन्होंने कहा कि लक्ष्य यही है कि ठंड के मौसम में कोई भी परिवार स्वयं को उपेक्षित या असहाय न महसूस करे।
