एसडीएम के अभियान को मिला चैंबर ऑफ़ कॉमर्स का सहयोग Garhwa

गढ़वा से विकास कुमार की रिपोर्ट 

एसडीएम के अभियान को मिला चैंबर ऑफ़ कॉमर्स का सहयोग
मझिआंव के व्यवसायियों ने स्वैच्छिक रूप से बढ़ाया सहभागिता का हाथ
गढ़वा। सदर अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार द्वारा संचालित “आइये खुशियाँ बाँटें” अभियान को शनिवार को समाज के एक महत्वपूर्ण वर्ग का उल्लेखनीय सहयोग प्राप्त हुआ। एसडीएम के मझिआंव भ्रमण के दौरान वहां के स्थानीय व्यवसायियों ने स्वेच्छा से आगे आकर लगभग 1000 इकाई गर्म कपड़े एवं अन्य आवश्यक सामग्री अभियान के लिए भेंट की।

व्यवसायियों ने एसडीएम के समक्ष यह सामग्री प्रस्तुत करते हुए आश्वस्त किया कि वे अपने स्तर से और भी गर्म कपड़े, चप्पल एवं जरूरत की अन्य सामग्री एकत्र कर बड़ी मात्रा में शीघ्र उपलब्ध कराएंगे, ताकि यह सहायता अधिक से अधिक जरूरतमंदों तक पहुँच सके।
एसडीएम संजय कुमार ने मझिआंव के व्यापारियों द्वारा स्वतःस्फूर्त रूप से मानवीय संवेदना के साथ भागीदारी का हाथ बढ़ाने के लिए उनका आभार व्यक्त करते हुए कहा कि समाज के ऐसे सकारात्मक सहयोग से ही यह अभियान निरंतर मजबूती के साथ आगे बढ़ रहा है। उन्होंने इसे सामाजिक प्रशासनिक समन्वय और जिम्मेदारी का उत्कृष्ट उदाहरण बताया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह सामग्री मझिआंव चैंबर ऑफ कॉमर्स के माध्यम से एकत्र की गई। इस सहयोग में जिन प्रतिष्ठानों एवं व्यक्तियों ने योगदान दिया, उनमें प्रमुख रूप से अशोक कमलापुरी, प्रीतम वस्त्रालय, अमित वस्त्रालय, प्लाजा गारमेंट्स, कमलापुरी वस्त्रालय, जायसवाल वस्त्रालय, दीपक वस्त्रालय, मंगलम वस्त्रालय, शगुन वस्त्रालय, पवन वस्त्रालय तथा प्रदीप पाल शू दुकान शामिल हैं।
उल्लेखनीय है कि “आइये खुशियाँ बाँटें” अभियान के माध्यम से प्रशासन, समाजसेवियों और अब व्यापारिक वर्ग के सहयोग से लगातार जरूरतमंद परिवारों तक राहत सामग्री पहुँचाई जा रही है, जिससे ठंड के मौसम में मानवता की गर्माहट महसूस की जा सके।

Latest News

कांडी थाना में कल लगेगा 'थाना दिवस', जमीन और आपसी विवादों का मौके पर होगा निपटारा Kandi