एसडीएम ने अवैध बालू परिवहन में संलिप्त दो ट्रैक्टर किये जब्त Garhwa

गढ़वा से विकास कुमार की रिपोर्ट 

देर रात कार्रवाई : एसडीएम ने अवैध बालू परिवहन में संलिप्त दो ट्रैक्टर किये जब्त 
दोनों वाहनों में एक ही नंबर लिखा मिला, जब्त कर पुलिस को सौंपे
गढ़वा। सदर एसडीएम संजय कुमार द्वारा बुधवार की रात किए गए सघन निरीक्षण के दौरान कचेहरी रोड में अवैध बालू परिवहन के खिलाफ एक महत्वपूर्ण कार्रवाई सामने आई। लगभग रात 9 बजे, एसडीएम को दो ट्रैक्टर तेज गति से संदिग्ध परिस्थितियों में जाते दिखाई दिए। बड़ी मुश्किल से रुकवाकर जांच की गई।
जांच में दोनों ट्रैक्टरों में ट्रॉली में लगी हुयी थी, वाहनों में बालू उत्खनन में प्रयुक्त उपकरण के साथ कुल 7 मजदूर सवार थे। पूछताछ के दौरान मजदूरों ने तुरंत स्वीकार किया कि वे बालू लोड करने जा रहे हैं तथा वाहनों के मालिक के रूप में अशोक प्रसाद गुप्ता, ग्राम चिरोंजीया का नाम बताया।
जांच के दौरान यह गंभीर एवं आश्चर्यजनक तथ्य सामने आया कि दोनों ट्रैक्टर एक ही रजिस्ट्रेशन नंबर पर चल रहे थे, जिससे अवैध उत्खनन व परिवहन के संगठित स्वरूप की संभावना मजबूत हो गई।
संदिग्ध स्थिति और संवेदनशीलता को देखते हुए एसडीएम ने तुरंत गढ़वा पुलिस को मौके पर बुलाया। पुलिस की उपस्थिति में दोनों ट्रैक्टरों को जप्त कर विधिक प्रक्रिया के लिए थाना प्रभारी को सुपुर्द किया गया। 
एसडीएम ने निर्देश दिया कि वाहन मालिक के माध्यम से संचालित नेटवर्क तथा डुप्लीकेट नंबर प्लेट के पूरे प्रकरण की गहन जांच कर कार्रवाई करें तथा उन्हें प्रतिवेदित करें।
एसडीएम संजय कुमार ने कहा कि अवैध बालू उत्खनन और परिवहन से जुड़े लोग एक से एक हथकंडे अपना रहे हैं। किंतु हर परिस्थिति में ऐसे कार्यों में संलिप्त लोगों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

Latest News

वर्षों पूर्व लगाया गया सरकारी चापाकल आज खतरे में है। Garhwa