संत पॉल ,एन टी सीए और, जवाहर नवोदय अपने अपने मैच जीते Garhwa

गढ़वा से विकास कुमार की रिपोर्ट 

संत पॉल ,एन टी सीए और, जवाहर नवोदय अपने अपने मैच जीते 
 24 गढ़वा जिला अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता 

फोटो: मैन ऑफ़ द मैच का पुरुस्कार देते प्रतियोगिता के  उपाध्यक्ष सह प्रवेक्षक  सुधीर पाठक, गढ़वा जिला के पूर्व खिलाड़ी  नसीम अख्तर,  गढ़वा के पूर्व खिलाड़ी सह पत्रकार धर्मेंद्र सिंह, सोनू और अन्य
गढ़वा

24 वीं गढ़वा जिला अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में  संत पॉल एकेडमी  ने आरके पब्लिक स्कूल गढ़वा को  12 रन से ,दूसरे मैच में एनटीसीए ने ज्ञान निकेतन कॉन्वेंट स्कूल को  18 रन से तीसरे मैच में  जवाहर नवोदय विद्यालय ने  सीपी मेमोरियल को 18 रन  से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। गोविंद हाई स्कूल के मैदान में 24 वीं गढ़वा जिला अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में  गुरूवार को  संत पॉल एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए  अंश दुबे के 25 रन के सहयोग से सभी विकेट खोकर 67 रन बनाए। आरके पब्लिक स्कूल की और से  रेहान ने  चार विकेट लिया। जवाबी पारी खेलने उतरी आर के पब्लिक स्कूल की टीम छह विकेट के नुकसान पर 55 रन ही बना पाई । टीम की और  से युग 11और  ग़ुरु शरण के  17  को छोड़कर कोई भी खिलाड़ी संत पॉल के गेंदबाज  को नहीं खेल सका और टीम 55 रन पर ही सिमट गया।  संत पॉल की और से अर्णव दुबे  ने तीन विकेट लिया। दूसरे मैच में एनटीसीए ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सत्यम के 28 रन के बदौलत निर्धारित ओवर में छह विकेट खोकर 79 रन बनाए । ज्ञान निकेतन कॉन्वेंट स्कूल की और से दिव्यांशु ने दो ,अमर ने एक विकेट लिया । जवाबी पारी खेलने उतरी ज्ञान निकेतन की टीम पांच विकेट खोकर अमर के 24 रन के सहारे  62 रन ही बना पाई। एनटीसीए की और से रौशन ने तीन और सुधांशु ने एक विकेट लिया। तीसरे मैच में  जवाहर नवोदय विद्यालय ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए शशिकरण के 23 और आदर्श राज के 22 रन के सहारे चार विकेट खोकर 80रन बनाए। सीपी मेमोरियल की और से निशांत ने दो आकाश और आदित्य ने एक एक विकेट लिया। जवाबी पारी खेलने उतरी सीपी मेमोरियल की टीम जवाहर नवोदय विद्यालय के गेंदबाज का सामना नहीं कर पाई और पूरी टीम   62 रन पर ही सिमट  गई।  जवाहर नवोदय विद्यालय की और से शशिकांत, सूरज ने  एक एक और प्रिंस ,आदर्श ने दो विकेट लिया।परमेश्वरी मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार संत पॉल एकेडमी के अर्णव दुबे, एन टी सीए के  रौशन को और जवाहर नवोदय विद्यालय  के  आदर्श राज को प्रतियोगिता के  उपाध्यक्ष सह प्रवेक्षक  सुधीर पाठक, गढ़वा जिला के पूर्व खिलाड़ी  नसीम अख्तर,  गढ़वा के पूर्व खिलाड़ी सह पत्रकार धर्मेंद्र सिंह, सोनू  और अरविंद दुबे ने संयुक्त रूप से प्रदान किया।इस मौके पर सचिव आनंद कुमार सिन्हा, मनीष उपाध्याय अभिषेक द्विवेदी, आकाश कुमार, नमन ,मोहसिन, रवि रंजन, अमित दुबे, रजनीश कुमार,नैतिक कुमार, अभिनव, कुमार, अविरल,गौरव दुबे, आदित्य,दीपक  शामिल थे।

Latest News

कांडी थाना में कल लगेगा 'थाना दिवस', जमीन और आपसी विवादों का मौके पर होगा निपटारा Kandi