हनुमान जी की आराधना कलयुग में सबसे सरल और विशेष फलदायी है : डॉ. टी पीयूष
श्रीहनुमान चालीसा-पाठ का तेरहवाँ साप्ताहिक आयोजन श्रीजानकी बाग, नवादा (गढ़वा) में मधु कुमारी एवं काजल कुमारी द्वारा पूजा अर्चना से प्रारंभ हुआ।
सभी ने श्रीहनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ किया फिर हनुमान जी की आरती उतारी गयी।
इस अवसर पर उपस्थित डॉ. टी पीयूष ने कहा कि हनुमान जी की आराधना कलयुग में सबसे सरल और विशेष फलदायी है। इसे सभी को अपनी दिनचर्या का अंग बना लेना चाहिए।
शीत कुमार ने कहा कि हनुमान चालीसा पाठ से अतुल्य ऊर्जा प्राप्त होती है।
अधिवक्ता अमोद कुमार सिन्हा ने कहा कि हनुमान जी सभी के मनोरथ पूर्ण करते हैं।
पंडित हर्ष द्विवेदी कला मंच के निदेशक नीरज श्रीधर 'स्वर्गीय' ने कहा कि श्रीहनुमान चालीसा पाठ का साप्ताहिक आयोजन प्रत्येक गाँव, नगर, मुहल्ले आदि में होना चाहिए। इससे हमारी अगली पीढ़ी सुसंस्कारित होगी।
इस आयोजन में डॉक्टर बजरंगी प्रसाद, लाल बहादुर साह, श्यामदेव बिंद, रीता देवी, नरेश चंद्रवंशी, अनिल कुमार, गोविंदा कुमार आदि उपस्थित थे।
"सर्वे भवन्तु सुखिन: सर्वे सन्तु निरामया: सर्वे भद्राणि पश्यन्तु मा कश्चिद्दुखभागभवेत्। ॐ शान्ति: शान्ति: शान्ति:।" के सामूहिक पाठ के बाद प्रसाद वितरण कर आयोजन सम्पन्न हुआ।
