गढ़वा से विकास कुमार की रिपोर्ट
युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष ऋषभ चंद्रवंशी अपने निकटतम प्रतिबंध को 971 वोटो से हराया
हाल ही में सम्पन्न झारखंड युवा कांग्रेस की सदस्यता अभियान सह चुनावी प्रकिया के शुरूआत 14 अगस्त से शुरू होकर 15 सितंबर 2025 तक साम 5 बजे तक चला जिसका परिणाम 23 दिसंबर को आया जिला अध्यक्ष के रेस में 4 प्रत्याशी अपना किस्मत आजमाया जिसमें युवा मतदाताओं ने खुलकर ऋषभ चंद्रवंशी को अपना मत किया ऋषभ चंद्रवंशी को कुल मत 1902 मत प्राप्त हुआ जबकि 2 नंबर पे है रोहित पांडे को 931 हारून अंसारी को 404 अयूब खान को 302 मत प्राप्त हुए
ऋषभ चंद्रवंशी पूर्व में भी nsui का जिला अध्यक्ष रहे हैं इनका पारिवारिक पृष्ठ भूमि राजनीत से जुड़ा हुआ है इनके परिवार का सामाजिक पहचान गढ़वा जिला में रहा है
गढ़वा जिले के बधाई देने वालों में पल महासंघ के सुमित पाल
लोझपा R उपाध्यक्ष झारखण्ड प्रदेश रामजी पासवान
तेली महासभा के जिला अध्यक्ष मनीष गुप्ता
खरवार एकता मंच लव सिंह खरवार मुनीश्वर सिंह खरवार
चंद्रवंशी समाज के सनी चंद्रवंशी परवीन चंद्रवंशी गौतम चन्द्रांशी
शुभम पांडे अफसर अली अल्ताफ अंसारी बलजीत यादव प्रियांशु शर्मा हसनैन राजा सहित सैकड़ों युवाओं ने बधाई दिया
