सुबह 5 बजे एसडीएम की छापेमारी, बालू चोरों में मची अफरा-तफरी Garhwa

गढ़वा से विकास कुमार की रिपोर्ट 

सुबह 5 बजे एसडीएम की छापेमारी, बालू चोरों में मची अफरा-तफरी
गढ़वा थाने के सामने से दो बालू ट्रैक्टर धराये, मझिआंव बाजार में एक ट्रैक्टर पकड़ाया
गढ़वा। अवैध बालू खनन और परिवहन के विरुद्ध लगातार सख्त रुख अपनाते हुए सदर अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने मंगलवार की सुबह 5:00 बजे से 7:00 बजे तक विशेष औचक छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान गढ़वा, मेराल एवं मझिआंव प्रखंड अंतर्गत दानरो, बांकी एवं कोयल नदी के तटीय क्षेत्रों में सघन जांच की कार्रवाई की गई।
अभियान के क्रम में दो बालू ट्रैक्टर गढ़वा थाना के सामने तथा एक ट्रैक्टर मझिआंव बाजार क्षेत्र से पकड़ा गया। पकड़े गए सभी वाहनों को थाना, अंचल एवं खनन विभाग के सुपुर्द करते हुए अग्रेतर विधिसम्मत कार्रवाई के निर्देश दिए गए।

मुखबिरी करने वालों में भी दिखा हड़कंप
 इस छापेमारी के दौरान बालू तस्करी की रेकी करने वाले कई संदिग्ध वाहनों को भी पकड़ कर पूछताछ की गई। एसडीएम को देखते ही कारों और बाइकों से मुखबिरी करने वाले लोगों में भगदड़ का आलम देखने को मिला। 
एसडीएम द्वारा इस कार्रवाई में बिना बोर्ड लगे एक वैकल्पिक वाहन का प्रयोग किया गया, जिससे अधिकांश लोग उन्हें पहचान नहीं सके और स्थिति भांपने से पहले ही तीन ट्रैक्टर पकड़े जा चुके थे।
ट्रैक्टर ड्राइवरों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, गढ़वा थाना के सामने पकड़े गए दोनों ट्रैक्टर क्रमश: तारेश सिंह एवं अशोक मेहता के बताए गए हैं। जबकि मझिआंव में पकड़ा गया ट्रैक्टर दुबेतहले के गौरव दुबे का है। गौरव दुबे स्वयं भी ट्रैक्टर के साथ अपनी क्रेटा कार से चल रहे थे।
रंका मोड़ स्थित एक चाय दुकान पर खड़े लगभग एक दर्जन लोग एसडीएम को देखकर अफरा-तफरी की स्थिति में भाग खड़े हुए। इसी दौरान एक व्यक्ति पास में खड़ी एक वैगनआर गाड़ी में तेज़ी से घुसकर भीतर से खुद को बंद कर लिया और तमाम प्रयासों के बाद भी उसने दरवाजा नहीं खोला। हालांकि यहां से एसडीएम के मझिआंव के लिए निकल जाने के बाद गाड़ी में छिपा उक्त व्यक्ति अपना वाहन लेकर पुलिस की मौजूदगी में ही फरार होने में सफल रहा। परिवहन कार्यालय से कराई जांच में उक्त वाहन मेढ़ना निवासी सौरभ सिंह का निकला, उक्त सौरभ सिंह पर बालू चोरी के आरोप में पहले से निरोधात्मक कार्रवाई चल रही है। इस प्रकरण में संबंधित वाहन मालिक के विरुद्ध अग्रेतर कार्रवाई भी की जा रही है।
इसी तरह मझिआंव में बांकी नदी के तट पर अपने दो पहिया वाहनों के साथ संदिग्ध हालत में तीन ऐसे लोग भी खड़े मिले जिनकी जांच करने पर पता चला कि उन पर बालू चोरी और अधिकारियों की रेकी के आरोप में पहले से ही अनुमंडल दंडाधिकारी न्यायालय में निरोधात्मक कार्यवाही चल रही है। इन सभी के फोन काल देखने से रात भर बालू परिवहन में संलिप्तता के प्रमाण मिले।
एसडीएम ने कहा कि इस अराजकता जैसी स्थिति उत्पन्न होने को लेकर संबंधित स्थानीय पदाधिकारियों से कारण पृच्छा किया जा रहा है।
उन्होंने स्पष्ट किया कि यह मामला सिर्फ अवैध बालू खनन एवं परिवहन का नहीं बल्कि विधि व्यवस्था की चुनौती से जुड़ा हुआ है, इसलिए उनकी कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी और किसी भी स्तर पर संलिप्त व्यक्तियों को बख्शा नहीं जाएगा।

Latest News

वाल्मीकि चौबे को CGL में सफलता, असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर के रूप में जमशेदपुर में नियुक्ति Garhwa