नवोदित रचनाकारों को समर्पित “काव्यानुरागी” का आयोजन 4 जनवरी को गढ़वा में
नवोदित रचनाकारों को मंच प्रदान करने एवं साहित्यिक चेतना को सशक्त करने के उद्देश्य से “काव्यानुरागी” कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यह साहित्यिक आयोजन बंधन् मैरिज हॉल, नवादा मोड़ (गढ़वा) में दिनांक 4 जनवरी 2026 को अपराह्न 12:25 बजे से आयोजित होगा। पंडित हर्ष द्विवेदी कला मंच के निदेशक नीरज श्रीधर 'स्वर्गीय' ने बताया कि यह आयोजन महान कवि एवं गीतकार पद्म भूषण गोपालदास नीरज जी को सादर समर्पित होगा।
इस कार्यक्रम में नवोदित कवि एवं रचनाकार अपनी काव्य-प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। आयोजन समिति द्वारा साहित्यप्रेमियों, बुद्धिजीवियों एवं गणमान्य नागरिकों से अपील की गई है कि वे अपनी उपस्थिति, स्नेह, सहयोग, मार्गदर्शन एवं आशीर्वाद देकर नवोदित रचनाकारों का उत्साहवर्धन करें।
आयोजकों ने विश्वास व्यक्त किया है कि आपकी सम्मानजनक उपस्थिति से यह आयोजन और अधिक प्रेरणादायी एवं सफल बनेगा।
