आइये खुशियाँ बाँटें : दो वंचित बस्तियों में पहुँची राहतें, 300 से अधिक जरूरतमंद लाभान्वित Garhwa

गढ़वा से विकास कुमार की रिपोर्ट 


आइये खुशियाँ बाँटें : दो वंचित बस्तियों में पहुँची राहतें, 300 से अधिक जरूरतमंद लाभान्वित
गढ़वा। सदर अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार की देखरेख में सामाजिक-प्रशासनिक समन्वय से संचालित “आइये खुशियाँ बाँटें” अभियान आज 28 वें दिन भी जारी रहा। अभियान के तहत आज दो अलग-अलग बस्तियों में पहुँचकर टीम ने कुल लगभग 300 जरूरतमंद लोगों के बीच गर्म कपड़े एवं अन्य आवश्यक सामग्री का वितरण किया ।

आज का कार्यक्रम ओखरगाड़ा मोड़ के पास स्थित घासी समुदाय की बस्ती तथा पिंडरा गांल के समीप रह रहे प्रवासी मजदूरों के दर्जनों परिवारों के बीच आयोजित किया गया। दोनों ही स्थानों पर बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी जरूरतमंदों को स्वेटर, जैकेट, टोपी, मोज़े, शॉल एवं अन्य गर्म वस्त्र उपलब्ध कराए गए।
ठंड के इस मौसम में प्रशासन और समाज की इस संयुक्त पहल से लाभान्वित परिवारों में खुशी और राहत का माहौल देखने को मिला। विशेषकर प्रवासी मजदूरों के परिवार, जो सीमित संसाधनों में जीवन यापन कर रहे हैं, उनके लिए यह सहायता संबल का कार्य साबित हुई।
 बताया गया कि यह अभियान पिछले 28 दिनों से लगातार प्रतिदिन चल रहा है, जिसके माध्यम से अब तक हजारों जरूरतमंदों तक गर्म कपड़े पहुँचाकर मानवीय गर्माहट और खुशियाँ बाँटने का प्रयास किया गया है। यह अभियान समाज के भामाशाहों, स्वयंसेवकों एवं स्थानीय लोगों के सहयोग से संचालित किया जा रहा है।
एसडीएम संजय कुमार ने कहा कि हमारा प्रयास है कि ठंड के मौसम में कोई भी जरूरतमंद परिवार उपेक्षित न रहे। कहा कि प्रशासन और समाज के साझा प्रयास से यह अभियान सतत रूप से आगे भी जारी रहेगा।

Latest News

कांडी थाना में कल लगेगा 'थाना दिवस', जमीन और आपसी विवादों का मौके पर होगा निपटारा Kandi