मुखिया सह मुखिया संघ अध्यक्ष की पहल से मझिगवा में लगा 25 केवी का ट्रांसफार्मर गांव हुआ रौशन
साकेत मिश्रा की रिर्पोट
कांडी :कांडी प्रखंड के पतीला पंचायत अंतर्गत मंझिगांवा गांव में पंचायत के युवा मुखिया सह मुखिया संघ अध्यक्ष अमित कुमार दुबे के पहल पर गांव को मिला बिजली का नया ट्रांसफार्मर गांव हुआ रौशन
इधर गांव में बिजली सुविधा बहाल होने से ग्रामीणों खुशी का लहर देखने को मिला विदित हो की मंझीगावा गांव में लगे ट्रांसफार्मर पर कंजूमर अधिक होने के कारण ट्रांसफार्मर में छमता से अधिक लोड पड़ता था जिस वजह से ट्रांसफार्मर खराब हो गया था। जिससे लगभग 40 घरों को अंधेरों में रात बिताने की लाचारी रहती थी।
जब इस बात की जानकारी पंचायत के युवा मुखिया अमित दुबे को हुई तो लोगों की परेशानियों को देखते हुए पतीला पंचायत के युवा मुखिया सह मुखिया संघ अध्यक्ष अमित कुमार दुबे ने बिजली विभाग को बात से अवगत कराया जिससे विभाग के द्वारा 25 केबी के बिजली का ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराया गया ।
युवा मुखिया सह मुखिया संघ अध्यक्ष अमित कुमार दुबे ने बताया की ग्रामीणों को किसी भी परिस्थिति में मजबूर नहीं रहने दिया जाएगा चाहे ओ कार्य आवास से सम्बंधित हो या पेंशन हो या राशन हो या फिर बिजली हो किसी भी सुविधा से वंचित नहीं रहने दिया जाएगा।
