शिवपुर में 'एसबीआई संजीवनी' स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, 245 ग्रामीणों की हुई नि:शुल्क जाँच
साकेत मिश्रा की रिर्पोट
कांडी (गढ़वा): ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा पहुँचाने के उद्देश्य से रविवार को ग्राम शिवपुर में एसबीआई फाउंडेशन एवं रोज संस्था के संयुक्त तत्वावधान में 'एसबीआई संजीवनी क्लिनिक ऑन व्हील्स' द्वारा विशाल चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिवपुर स्थित सूर्य मंदिर शेड में आयोजित इस शिविर का शुभारंभ उपस्थित ग्रामीणों और संजीवनी क्लिनिक की मेडिकल टीम ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। उक्त शिविर में विभिन्न रोगों के विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा मरीजों की गहन जाँच की गई। इस अभियान में डॉ. आर.के. शर्मा के द्वारा दर्द, बुखार और टाइफाइड से ग्रसित मरीजों का उपचार किया। नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ जयप्रकाश कुमार ने आँखों की समस्याओं की जाँच की।
चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ विजय कुमार ने त्वचा संबंधी रोगों का परामर्श दिया। शिविर के दौरान एएनएम प्रतिमा देवी ने महिलाओं के रक्तचाप (BP) की जाँच कर सहयोग किया, वहीं लैब टेक्नीशियन राहुल कुमार ने मरीजों के खून के नमूनों की जाँच की। शिविर में चाचारिया, मंडरा, रामबंध, देवडीह और शिवपुर के कुल 245 मरीजों का इलाज हुआ। और पैथोलॉजी जाँच: 20 लोगों की खून जाँच और 2 मरीजों का ईसीजी (ECG) किया गया। वहीं उपचार के बाद सभी जरूरतमंदों के बीच मुफ्त निःशुल्क दवाओं का वितरण किया गया।
इस पुनीत कार्य में स्थानीय जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। मौके पर पूर्व सरपंच शिवनारायण पांडे, अशोक राम, विश्वनाथ बैठा, मालती कुमारी, कौशल्या देवी, कमला देवी, सुनैना देवी, सरिता देवी सहित भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
