साकेत मिश्रा की रिर्पोट
कांडी(गढ़वा) : थाना प्रभारी मोहम्मद अशफाक आलम व पु. अ. नी. रविशंकर मिश्रा ने बुधवार को कांडी थाना कांडी संख्या 1524 के फरारी अभियुक्त पतीला गांव निवासी (1) शाहनवाज अंसारी (2) शहाना खातून दोनों पिता तेज मोहम्मद अंसारी के घर पर माननीय न्यायालय से निर्गत इश्तिहार को ग्रामीणों के समक्ष ढोल नगाड़ा बजा कर चिपकाया गया।
इस सम्बंध में थाना प्रभारी मोहम्मद अशफाक आलम ने बताया कि फरार अभियुक्त यदि 35 दिनों के अंदर न्यायालय में आत्मसमर्पण नहीं करता है तो न्यायालय के आदेशानुसार उसके घर कुड़की जब्ती की जाएगी।
