मां दुर्गा का आशीर्वाद लेते हुए पूजा कमेटी के अध्यक्ष विनोद चौहान समेत कई अन्य लोगों से मिलकर उनका हौसला बढ़ाया। Kandi

साकेत मिश्रा की रिर्पोट 
कांडी /गढ़वा: कांडी  प्रखंड अंतर्गत अलग अलग स्थानों में हो रहे शारदीय नवरात्रि व दुर्गा पूजा को लेकर झारखंड युवा विकास पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष विकास दुबे ने सोमवार को दुर्गा पूजा पंडाल कांडी ,शिवरी ,भीलमा के टोला पखनाहा , सेमौरा,पतीला ,सुंडीपुर, खरौंधा, बेलहथ ,बलियारी ,चोका समेत अन्य कई पूजा पंडाल पहुंच कर मां दुर्गा का आशीर्वाद लेते हुए पूजा कमेटी के अध्यक्ष विनोद चौहान समेत कई अन्य लोगों  से मिलकर उनका हौसला बढ़ाया।
साथ ही उक्त सभी पूजा पंडाल के कमिटियों को यथाशक्ति सहयोग राशि प्रदान किया। कार्यक्रम के दौरान पखनाहा गांव के पूजा कमेटी बाल ज्योति संघ के द्वारा विकास कुमार दुबे को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। विकाश दुबे ने कमेटी के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बाल ज्योति संघ के द्वारा मुझे सम्मानित मिला मैं उसके लिए इस कमेटी का आभारी हूं गांव के युवा भक्ति के प्रति समर्पित हैं मातेश्वरी सबों पर कृपा बनाए रखें ।मौके पर  उदय दुबे रूपेश विजय राम पूजा कमिटी के  विनोद चौहान अनिल चौहान श्रवण चौहान रंजीत मेहता बबलू राम बिट्टू राम सुनील कुमार सिंह समेत अन्य कई लोग मौजूद थे।

Latest News

मां दुर्गा का आशीर्वाद लेते हुए पूजा कमेटी के अध्यक्ष विनोद चौहान समेत कई अन्य लोगों  से मिलकर उनका हौसला बढ़ाया। Kandi