साकेत मिश्रा की रिर्पोट
(गढ़वा)कांडी प्रखंड के ग्राम पंचायत सचिवालय पतरिया में सोमवार को म़ंईया सम्मान योजना की योग्य एवं अयोग्य लाभुकों की भौतिक सत्यापन को लेकर पंचायत स्तरीय ग्राम सभा का आयोजन
मुखिया पुष्पा देवी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। मंईया सम्मान योजना की भौतिक सत्यापन हेतु लाभूको से आधार कार्ड के छाया प्रति पर हस्ताक्षर एवं मोबाइल नंबर के साथ पहचान कर उनकी भौतिक सत्यापन की गई। इस संबंध में पंचायत सचिव संतोष सिंह ने बताया कि सरकार की निर्देशानुसार जिस लाभुकों की इस योजना के लाभ मिल रहा है वह कही अयोग्य तो नहीं है उसी का भौतिक सत्यापन किया जा रहा
साथ ही केंद्र व राज्य के मृत वृद्धा पेंशन धारियों का लोगों के बीच बोलकर सूची से नाम हटाया गया इस ग्राम सभा में मईया सम्मान योजना की भौतिक सत्यापन को लेकर महिलाओं की भीड़ उम्र पड़ी परंतु कुछ वैसे महिला थे जिनको अभी तक इस योजना का लाभ नहीं मिल पाया है जिसको लेकर उपस्थित महिलाओं ने सरकार के नीति नियम पर असंतोष जताये मौके पर रोजगार सेवक नरेंद्र सिंह पंचायत समिति सदस्य प्रिंस ठाकुर वार्ड सदस्य कमलेश राम के अलावें अन्य कई लोग मौजूद थे।