दुर्गा पूजा को लेकर ट्रेफिक व्यवस्था
दिनांक 29.09.2025 से दिनांक 02.10.2025 तक समय 06.00 बजे सुबह 01.00 बजे दोपहर तथा शाम 05 00 बज एव रात्रि 11.00 बजे तक सभी प्रकार की छोटी एवं बड़ी वाहन शहर के अंदर प्रवेश नहीं करेगी जिसका रुट इस प्रकार होगाः-
(1) नगर उँटारी से आने वाली बसों का बस स्टैण्ड कल्याणपूर ओवर ब्रीज होगा एवं छोटे वाहनो का पड़ाव टाउन होलमैदान होगा।
(2) रंका- छत्तीसगढ़ के तरफ से आने वाली बसों का स्टैण्ड नारायणपूर ओवरब्रीज के पास होगा एवं छोटी वाहन टेंडवामोड़ तक ही आथेगी।
(3) मझिऑव - काण्डी के तरफ से आने वाली सभी प्रकार के बड़ी एवं छोटी वाहन का स्टैण्ड कर्वला मैदान होगा एवंकर्बला मैदान के बाद मझिआँव मोड़ के तरफ कोई भी वाहन नहीं जायेगी।
(4) रेहला के तरफ आने वाली सभी प्रकार के छोटी एवं बड़ी वाहन गढ़वा बस स्टैण्ड पर रुकेगी एवं इसके आगे कोई भीगाड़ी शहर के तरफ नही आयेगी
(5) पलामू की तरफ आने वाली बस एवं बड़ी गाड़ी हूर मोड़ तक आयेगी एवं वैसी बस जिसे बस स्टैण्ड जाना है तो वैसीबस डेन्टल कॉलेज मोड़ के तरफ से बस स्टैण्ड के तरफ आयेगी तथा छोटी वाहन टंडवा मोड़ तक ही जायेगी।(6) दिनांक 03.10.2025 की दोपहर 03.00 बजे से रात्रि 12.00 तक कोई भी बड़ी वाहन शहर में प्रवेश नहीं करेगी।(7) सहिजना के तरफ से कोई भी वाहन रंका मोड़ के तरफ नहीं जायेगी।
(৪) चिनियां के तरफ से आने वाली वाहन कल्याणपूर ओवरब्रीज के पास रुकेगी एवं कोई भी छोटी तथा बड़ी वाहनकल्याणपुर ओवरब्रीज से शहर के तरफ नहीं जायेगी।
बस पड़ाव-
(1) छत्तीसगढ़ से आने वाली बस - नारायणपुर ओवरत्रीज(2)नगर उंटारी से आने वाली बस- कल्याणपुर ओवरब्रीज(3)पलामू तरफ से आने वाली बस- हर ओवरब्रीज(4)रेहला के तरफ से अआने वाली बस- BNT चौक(5)चिनियाँ के तरफ से अने वाली बस- कल्याणपुर ओवरत्रीज(6)मझिआंव से आने वाली बस- कर्बला मैदान
AUTO STAND
* कर्बला मैदान
* टाउन हॉल मैदान