सभी वर्ग के छात्र-छात्राओं को अव्वल स्थान प्राप्त करने वाले को सम्मानित किया गया। Garhwa

गढ़वा से विकास कुमार की रिपोर्ट 
गढ़वा अशोक विहार स्थित जिला शिक्षा निकेतन विद्यालय में अभिभावक घोष्ठी सह सम्मान समारोह किया गया।जिसमें सभी वर्ग के छात्र-छात्राओं को अव्वल स्थान प्राप्त करने वाले को सम्मानित किया गया। इस मौके पर विद्यालय के निर्देशक अनिल विश्वकर्मा ने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि हर बच्चा अपनी पूरी क्षमता का उपयोग कर उज्जवल भविष्य की ओर अग्रसर हो। जिसमें अव्वल स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी वर्ग नर्सरी से प्रथम - शोएब अख्तर , द्वितिया - हम्मद राजा, तृतीया - अब्दुल वकील, एलजी - शमसीर अंसारी,मरिद तारानुम और अब्दुल वकील, वर्ग यूकेजी - आफरीन आयत, सना फातिमा और अंजू कुमारी,वर्ग 1 -  दुर्गा कुमारी, अप्सा खातून और खुशी कुमारी, वर्ग 2 - नितेश कुमार, आराध्या कुमारी, श्रेया कुमारी, कृतिका कुमारी, वर्ग 3 - ब्यूटी कुमारी, हैप्पी कुमार, आर्यन कुमार, वर्ग 4 - अंशिका कुमारी ,अदिति कुमारी और आयान कुमार, वर्ग 5 - आरूषी कुमारी ,रिशु कुमार, प्राची तिवारी, वर्ग 6 - आशीष कुमार,सनी कुमार और अंशु रानी, वर्ग 7 - खुशबू कुमारी, जीसू कुमारी और साफिया हायात, वर्ग 8 - रोशनी कुमारी, कशिश कुमार और सुप्रिया कुमारी, वर्ग 9 - अनु रानी, कन्हैयालाल गुप्ता और रूपांजलि। इस मौके पर उपस्थित विद्यालय के शिक्षक अरुण पाठक,पंकज कुमार,कौस्तुक विश्वकर्मा,अक्षय कुमार,हिमांशु कुमार,सुमन कुमारी,संजना कुमारी,सिमरन विश्वकर्मा,लीलावती देवी, किरण कुमारी,साक्षी कुमारी,खुशबू कुमारी आदि उपस्थित थे।

Latest News

रेड क्रॉस सोसाइटी एवं एसबीआई लाइफ के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर, 15 यूनिट रक्त संग्रह Garhwa