साकेत मिश्रा की रिर्पोट
(गढ़वा)कांडी प्रखंड कार्यालय के सभागार में सोमवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश सहाय ने प्रखंड के विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं पदाधिकारीयों के बीच बैठक कर पन्द्रह अगस्त के शुभ अवसर पर झंडों तोलन हेतु समय सारिणी निर्धारित किया गया।
जिसमें प्रखंड मुख्यालय कांडी 8: 30,बजे ,कांडी थाना 8:45 बजे बीआरसी भवन कांडी 8:55 बजे राजकीय कृत उच्च विद्यालय कांडी पल्स टू 9:05 बजे हरिहरपुर ओपी 9:15 बजे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कांडी 9:20 बजे राजकीय कन्या मध्य विद्यालय कांडी 9:25 बजे उत्क्रमित उच्च विद्यालय डुमरसोता 9:35 बजे सभी पंचायत सचिवालय 9:40 बजे झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक कांडी 9:45 बजे भारतीय स्टेट बैंक कांडी 9:50 बजे यूनियन बैंक कांडी 9:55 बजे राजकीय कृत शंकर प्रताप देव उच्च विद्यालय हरिहरपुर 10:00 बजे प्रखंड पशुपालन केन्द्र कांडी 10:05 बजे सोन भद्र आदर्श महा विद्यालय कांडी 10:10 बजे लक्ष्मी चंद्रवंशी कन्या उच्च विद्यालय कांडी 10:20 बजे कस्तूरबा आवासीय विद्यालय कांडी 10:30 बजे समय का निर्धारित किया गया। बैठक में उपस्थित, कांडी एस आई रविशंकर मिश्रा, कांडी प्रमुख नारायण यादव, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय वार्डेन आर उषा, बाल विकास परियोजना पर्यवेक्षिका,राणा तबस्सुम, बीपीओ बीरेंद्र प्रसाद, प्रधानाध्यापक निरंजन साहू, कांडी मुखिया विजय राम, कांडी पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि अनूप पासवान, सहित अन्य कई लोग मौजूद थे।