साकेत मिश्रा की रिर्पोट
(गढ़वा)कांडी प्रखंड मुख्यालय अवस्थित एफसीआइ चावल गोदाम के पास सरकारी भूमि को दबंग भू माफियाओं द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है ।
जिसका खाता संख्या 01 प्लौट संख्या 17 है जिसको लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने इसकी सूचना अंचलाधिकारी राकेश सहाय को दिया। इस संबंध में अंचलाधिकारी ने बताया कि उक्त सरकारी भूमि को 24 घंटे के अंदर अतिक्रमण मुक्त करते हुए आरोपी के उपर प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी। विदित है कि कांडी प्रखंड में सरकारी भूमि पर हजारों ऐसे लोग हैं जो झुगी झोपड़ी एवं पान गुमटी एवं पक्की मकान बना कर अपना अपना कब्जा किए हुए हैं परन्तु आज कांडी प्रखंड मुख्यालय की स्थिति यह बन चुकी है बस स्टैंड टेम्पू स्टैंड यात्री सेंड तथा बाजार लगाने की भूमि नहीं है। आज भी सरकारी भूमि को स्थानीय लोगों द्वारा अतिक्रमण करने की सिलसिला जारी है।