एसबीआई फाउंडेशन रोज के तहत संजीवनी क्लिनिक ऑन व्हील्स के द्वारा महुली गाँव में स्तनपान सप्ताह एवं स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया गया। डॉ. विजय गोस्वामी ने कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं को स्तनपान क्यों आवश्यक है विषय पर विस्तार से बताया।अपने छोटे बच्चों को स्तनपान कराने से बच्चे स्वस्थ्य व निरोगी होते हैं।साथ ही स्तन कैंसर जैसे गंभीर बीमारी होने की संभावना कम हो जाती है।इस शिविर में लोगों का स्वास्थ्य जांच कर निःशुल्क दवा और उचित परामर्श दिए गए।मौके पर डॉ विजय गोस्वामी, फार्माशिस्ट नीरज कुमार,लैब टेक्नीशियन राहुल कुमार,एएनएम प्रतिमा श्रीवास्तव, कॉर्डिनेटर अमरेन्द्र कुमार,प्रभाकर श्रीवास्तव, स्वास्थ्य सहिया सोनी देवी,ग्रामीण महिला रीता देवी,सुधा देवी,लालती देवी,जानकी देवी सहित कई लोग उपस्थित थे।